IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रोचक सफर जारी है, जहां टीमें प्लेऑफ के लिए लगातार अपनी कोशिश जारी रखे हुए हैं। अंतिम-4 की इस जंग में सबसे प्रबल दावेदार और सबसे आगे चल रही गुजरात टाइटंस भी अब एक जीत ही दूर दिख रही है। अंक तालिका में शहंशाह बनी हुई टीम गुजरात टाइटंस एक बार फिर से बहुत ही आसानी के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने की तैयारी कर चुकी है, जहां माना जा रहा है कि अगले मैच की जीत उनकी जगह को प्लेऑफ के लिए फिक्स कर लेगी।
अगले मैच में बदलेगा गुजरात टाइटंस का रंग और रूप
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, जहां अब उनका अगला मुकाबला 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाना है। ऑरेंज आर्मी के खिलाफ अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी एक नए रूप में नजर आने वाली है। जहां उनका रंग और रूप बदलने वाला है।
कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर लैवेंडर रंग की जर्सी में खेलने उतरेंगे
जी हां…इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम जब खेलने मैदान में उतरेगी, तो वो नए रंग की जर्सी में नजर आएगी। इस मैच में वो लैवेंडर रंग की जर्सी में खेलेंगे। इसका फैसला उनकी फ्रैंचाइजी ने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के दृष्टीकोण से लिया है। ऐसे में यहां गुजरात के चैंपियन खिलाड़ी नए रंग जर्सी में भी अपने पुराने अवतार को जारी रखने के इरादें से मैदान में उतरने वाले हैं।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने नई जर्सी को लेकर रखी अपनी बात
गुजरात टाइटंस के इस मैच में नई जर्सी को लेकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी बात रखी। हार्दिक ने इसे लेकर कहा कि,“कैंसर भारत और दुनियाभर में लाखों लोगों द्वारा लड़ी गई लड़ाई है। एक टीम के रूप में, हम इस घातक बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए जिम्मेदार महसूस करते हैं। लैवेंडर जर्सी पहनना हमारे साथ कैंसर रोगियों, जीवित बचे लोगों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का तरीका है। हमें उम्मीद है कि हमारे कार्य दूसरों को निवारक उपाय करने और इस लड़ाई को लड़ने वालों का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेंगे।“