IPL 2023:गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार बन सकती है चैंपियन, जानें टीम का पूरा विश्लेषण, टीम की स्ट्रैंथ और कमजोरी, शेड्यूल, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, स्क्वॉड,  और सब-कुछ एक नजर में

GUJRAT TITANS
GUJRAT TITANS TEAM (Source_Scroll.in)

IPL 2023:क्रिकेट जगत में फैंस की सबसे चहेती टी20 लीग बन चुकी इंडियन प्रीमियर लीग का कारवां आगे की तरफ अग्रसर है। इस मेगा टी20 लीग का एक के बाद एक संस्करण आता जा रहा है, लेकिन फैंस की दीवानगी है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी तरह से काफी समय से क्रिकेट प्रशंसकों को आईपीएल के 16वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है। इस बार का सीजन शुरू होने में अभी भी काफी वक्त बचा हुआ है। 2023 का सत्र मार्च के आखिर या अप्रेल की शुरुआत में हो सकता है। जैसे-जैसे ये सीजन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे ही फैंस का उत्साह बढ़ता जा रहा है।

2022 के सीजन में पहली बार शामिल होने वाली गुजरात टाइटंस की टीम भी इस बार फिर से तैयार दिख रही है। इस टीम ने पिछले सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जो अब लगातार दूसरी बार खिताब को जीतने की उम्मीद के साथ उतरेगी। उनके फैंस को भी टीम से काफी उम्मीद लगी हैं। स्पोर्ट्स डंका आपको एक के बाद एक सभी टीमों के विश्लेषण को दिखा रहा है, जिसमें आज हम गुजरात टाइटंस की बात करेंगे।

लगातार दूसरी बार चैंपियन बन सकती है गुजरात टाइटंस

इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर पिछले ही साल उतरने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने सबको चौंका दिया। आईपीएल के 15वें सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इनसे किसी को भी इतनी उम्मीद नहीं थी, लेकिन इन्होंने ये काम करके दिखाया। गुजरात टाइटंस की टीम इस बार और भी बेहतर दिख रही है, जिन्होंने कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया है। ऐसे में उनका पाला मजबूत नजर आ रहा है। इसे देखते हुए तो उनके लगातार दूसरे सीजन में खिताब अपने नाम करने की काबिलियत नजर आ रही है।

गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी मजबूती

आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम ने बहुत ही जबरदस्त खेल दिखाया। जिसके बाद वो इस सीजन के लिए भी तैयार हैं। अहमदाबाद फ्रैंचाइजी की बात करें तो इनकी सबसे मजबूत कड़ी उनकी गेंदबाजी है। बल्लेबाजी में कुछ पिछड़ सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजी काफी शानदार दिख रही है। इनकी टीम के पास हार्दिक पंड्या तो तेज गेंदबाजी का विकल्प देते ही हैं, साथ ही मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी, मोहित शर्मा और जोश लिटिल जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जिससे टीम को कभी भी ऑप्शन के लिए आगे रखता है।

गुजरात के लिए ये कड़ी बन सकती है सबसे कमजोर

गुजरात टाइटंस की टीम काफी संतुलित दिखायी देती हैं, जिनके पास कुछ बेहतरीन बल्लेबाज, कुछ शानदार ऑलराउंडर्स और जबरदस्त गेंदबाजी यूनिट है, लेकिन इनके पास स्पिन विभाग में राशिद खान के अलावा ऐसा कोई प्रभावशाली स्पिन गेंदबाज नहीं है, जो राशिद खान के ना चलते या उनका साथ देने के लिए आगे आ सके। इस मामले में गुजरात टाइटंस को निराश होना पड़ सकता है। इस टीम की यही एक सबसे बड़ी कमजोरी मानी जा सकती है।

ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं एक्स फैक्टर

किसी भी टीम के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो पूरे मैच में कभी भी अपने प्रदर्शन से मैच का रूख मोड़ सकते हैं। इस मामले में गुजरात टाइटंस की टीम भी काफी बेहतरीन नजर  रही है। इस टीम के एक्स फैक्टर प्लेयर्स की बात करें तो इसमें 3 खिलाड़ी हैं, जहां कप्तान हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और राशिद खान हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

शेड्यूल

आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल अभी तो जारी नहीं किया जा सका है, माना जा रहा है कि इस सीजन की शुरुआत 1 अप्रेल से की जा सकती है, जिसका फाइनल मैच मई के आखिर में होगा। बीसीसीआई के द्वारा जैसे ही आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी होता है, हम आपको अपडेट कर देंगे।

गुजरात टाइटंस का ये हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

हार्दिक पंड्या(कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धीमान साहा, केन विलियम्सन, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी, मोहम्मद शमी, यश दयाल

गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), केन विलियमसन, शुभमन गिल, राहुल तेवटिया, राशिद खान, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, बी. साईं सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, शिवम मावी, प्रदीप सांगवान, जोशुआ लिटिल, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, यश दयाल, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा

Exit mobile version