IPL 2023:क्रिकेट जगत में सबसे शिखर पर पहुंच चुकी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया की इस सबसे बड़ी केशरिच लीग में पूरे क्रिकेट जगत के खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं। बीसीसीआई के बैनर तले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के 15 सीजन पूरे हो चुके हैं, जिसमें जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता रहा है। आईपीएल के इस सफर में इस साल 16वां सीजन खेला जाना है, जो अब कुछ ही दूरी पर खड़ा है। फैंस का इंतजार इस साल होने वाले संस्करण को लेकर साफ तौर पर देखा जा सकता है।
इस टी20 लीग में कुछ ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है, तो कुछ वो टीमें भी हैं, जिनके लगातार प्रयास करने के बाद भी चैंपियन का ताज हासिल नहीं हो सका है, ऐसी ही टीमों में एक है दिल्ली कैपिटल्स, पहले ही संस्करण से खेलने वाली इस टीम को पहली बार खिताब का इंतजार है। वो लगातार हर साल इसी उम्मीद में उतरते हैं, लेकिन चमचमाची ट्रॉफी को चूमने से दूर रह जाते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पूरा विश्लेषण
इस बार भी कैपिटल्स की टीम को अपने खिताबी सूखे को तोड़ने की उम्मीद लगी है। टीम में इस बार संतुलन जबरदस्त नजर आ रहा है, लेकिन साथ ही कुछ कमियां भी हैं। चलिए आज स्पोर्ट्स डंका पर आईपीएल के फैक्ट्स की कड़ी में बात करते हैं दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बारे में जहां देखते हैं, इस टीम की कमजोरी, मजबूती, खिताब जीतने के आसार, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और स्क्वॉड के साथ ही पूरा विश्लेषण
दिल्ली कैपिटल्स पहली बार खिताब जीतने की दिख रही है दावेदार
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली फ्रैंचाइजी ने लगभग सभी चीजें अपनायी, जिसमें उन्होंने प्लेयर्स से लेकर टीम का नाम तक बदला लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। इस बार टीम काफी अच्छी नजर आ रही है। कैपिटल्स की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उनके पाले को मजबूत कर रहे हैं, ऐसे में इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि वो चैंपियन बन सकते हैं। टीम के संतुलन को देख उनके पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद की जा सकती है।
ये बात बना रही है टीम को सबसे ज्यादा मजबूत
आईपीएल के इस सीजन में सभी टीमों की कोई ना कोई ऐसी ताकत है जो उनके लिए सबसे बड़ा संकेत है। इसी तरह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बेहतरीन संकेत उनकी गेंदबाजी को माना जा सकता है। उनके पास एनरिच नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, मुस्तफीजुर रहमान के साथ ही चेतन साकरिया और कमलेश नागरकोटी जैसे तेज गेंदबाज हैं, तो वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज हैं, ऐसे में गेंदबाजी यूनिट किसी भी टीम को नस्तेनाबूत करने की क्षमता रखती है।
इस कमजोरी से टीम को होना पड़ेगा परेशान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस सीजन में सबसे बड़ा झटका तब लगा जब पिछले साल के आखिर में उनके कप्तान और सबसे बड़े खिलाड़ी ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया।भीषण एक्सीडेंट के बाद उनका लगभग 6 महीनों तक बाहर रहना तो तय है, ऐसे में वो इस बार का आईपीएल मिस करेंगे। पंत के बाहर होने के साथ ही कैपिटल्स की बल्लेबाजी काफी कमजोर दिख रही है। अब टीम में डेविड वार्नर ही इफेक्टिव बल्लेबाज हैं, जो किसी भी स्थिति में टीम की नैया पार लगा सकता है। अब पंत के ना होने से वार्नर पर काफी दबाव रहेगा। बल्लेबाजी में ये कमजोरी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकती है।
कौन हो सकते हैं इस टीम के 3 एक्स फैक्टर प्लेयर
दिल्ली कैपिटल्स के लिए जब भी एक्स फैक्टर की बात करें तो इसमें ऋषभ पंत का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन इस बार कप्तान पंत नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनके अलावा इस टीम में कुछ और खिलाड़ियों पर नजरें होंगी। एक्स फैक्टर में डेविड वार्नर, अक्षर पटेल और एनरिच नॉर्खिया को माना जा सकता है। ये तीनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी वक्त मैच बदलने की क्षमता रखते हैं।
शेड्यूल
जहां तक आईपीएल के 2023 के सीजन के शेड्यूल की बात करें तो अभी तक ये जारी नहीं हो सका है। जैसे ही बीसीसीआई के द्वारा शेड्यूल जारी किया जाएगा। हम इसे लेकर आपको अपडेट कर देंगे।
दिल्ली कैपिटल्स का बेस्ट प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
डेविड वार्नर(संभावित कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्खिया, चेतन साकरिया, मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वॉड
डेविड वार्नर, कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल, इशांत शर्मा, फिल साल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रोसो