IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के रोचक सफर के बीच शनिवार को एक और डबल हेडर का डबल डॉज देखने को मिलने वाला है। इस मेगा टी20 लीग का 40वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। रविवार को दोपहर के इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। चेन्नई और पंजाब की इस राइवलरी में एक मजेदार मुकाबले की आस है। ऐसे में यहां फैंस को एक और बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाला है। जिसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं, तो फैंस भी पूरी तरह से इस मैच को लेकर उत्सुक हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच प्रीव्यू

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स जहां अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के साथ मात खाने के बाद उतरेगी, तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम को लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ हार मिली थी, ऐसे में दोनों ही टीमें यहां किसी तरह से अपनी उस हार को भुलकर आगे बढ़ने की की उम्मीद के साथ उतरने वाली है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई (तमिलनाडू)

टाइमिंग- 30 अप्रैल 2023, रविवार दोपहर 3.30 से

पिच रिपोर्ट-  चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये क्रिकेट के लिहाज से काफी आइडियल पिच है, जहां गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन मुकाबले की आस है। यहां की पिच स्पिनर्स को फायदा पहुंचाएगी। खासकर दोपहर के मैच के कारण फिरकी गेंदबाज ज्यादा फायदे में दिख सकते हैं।

वेदर रिपोर्ट – भारत में इन दिनों मौसम बड़ा ही अजीब सा व्यवहार कर रहा है। गर्मी अपने प्रचंड रूप को अख्तियार कर रही है, तो इसी बीच भारत करे कईं हिस्सों में इन्द्र देवता भी मेहरबान दिख रहे हैं। इसी तरह से चेन्नई में भी रविवार को बारिश की पूरी आशंका जतायी जा रही है। यहां पर इस दिन अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियश तापमान रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्शियस होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच27
पंजाब किंग्स जीता12
चेन्नई सुपर किंग्स15
टाई या बेनजीता0

चेपॉक स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच70
पहली पारी में जीत43
दूसरी पारी में जीत27
टाई या बेनजीता0
उच्चतम स्कोर246/5 (CSK VS RR, 2010)
न्यूनतम स्कोर70 (RCB  VS CSK, 2019)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

चेन्नई सुपर किंग्स– डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, तुषार देशपांडे, सिसांडा मगाला, आकाश सिंह

पंजाब किंग्स– शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन,  सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, भगत वर्मा, अजय मंडल, सिसांडा मगाला, शेख रशीद, निशांत सिंधु

पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व तांडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरैन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह