IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इस मेगा टी20 लीग के इस सीजन के लीग राउंड का आखिरी दौर चल रहा है, जहां टीमें इन दिनों पूरी तरह से प्लेऑफ में जगह बनाने में जुटी हुई हैं। इस समय के समीकरण से हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर लगभग सभी टीमें किसी ना किसी रूप से प्लेऑफ की रेस में खड़ी है। टीमें इसी के कारण अपनी ओर से पूरी जी-जान लगा रही है, लेकिन इसी बीच 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का एक चैंपियन खिलाड़ी साथ छोड़कर जाने की तैयारी कर चुका है।
चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ेगा ये स्टार खिलाड़ी
जी हां… महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के बूते लगभग प्लेऑफ के लिए अपनी जगह तय कर ली है. लेकिन इसी बीच उन्हें एक बड़ा झटका तब लगा जब उनकी टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने प्लेऑफ से ठीक पहले अपने वतन लौटने का फैसला कर लिया है, जिससे उनकी टीम के लिए इस खिलाड़ी के जाने से बड़े झटके से कम नहीं होने वाला है।
ये भी पढ़े- IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कही ये बात
प्लेऑफ से पहले बेन स्टोक्स ने कर ली अपने वतन लौटने की तैयारी
चेन्नई सुपर किंग्स के मिलियन डॉलर बेबी बेन स्टोक्स अंतिम-4 की जंग से पहले अपने वतन इंग्लैंड लौट रहे हैं। बेन स्टोक्स इस सीजन के शुरुआती दौर में कुछ मैचों में खेल सके, लेकिन इसके बाद खराब फिटनेस और चोट के चलते वो काफी मैचों से दूर हैं, जिसके बाद माना जा रहा था कि वो प्लेऑफ की जंग से पहले फिर से खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे, लेकिन अब तो वो टीम का साथ ही छोड़कर लौट रहे हैं।
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर बेन स्टोक्स लौटेंगे अपने देश
दरअसल बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं, और इंग्लैंड की टीम को अगले महीनें की पहली तारीख से आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, बताया जा रहा है कि बेन स्टोक्स इसी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए पहले से ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के लिए लौटने का फैसला करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वो इस टीम के काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं, और इस खास स्टेज में वो टीम के लिए काफी काम आते, लेकिन अब तो उनका इंग्लैंड जाना तय है, जिससे चेन्नई के लिए ये काफी झटके वाली बात है। अब उनके स्थान को कौन भरता है ये देखने वाली बात होने वाली है।