IPL 2023: क्या लखनऊ सुपरजॉयंट्स इस सीजन कर सकती है कमाल? जानें टीम का पूरा विश्लेषण, टीम की मजबूती और कमजोरी, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, स्क्वॉड, शेड्यूल और सब-कुछ जो जानना चाहते हैं आप

Lucknow-Super-Giants (Source_Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग… क्रिकेट फैंस को खुश करने के लिए ये नाम ही काफी है। जब भी क्रिकेट के प्रशंसकों के जेहन में ये नाम आता है, उन्हें फुल एंटरटेनमेंट, चौके, छक्के, दनदनाते शॉट्स, बिखरती गिल्लियां, असंभव भरे कैच इस तरह के नजारें आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ फैंस एक बार फिर से देखना चाहते हैं, जिसका बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने में अब कुछ ही महीनों का समय शेष रह गया है। इसके रोमांच को हर कोई जीना चाहता है, ऐसे में इस लीग का उत्साह देखते ही बनता है।

क्रिकेट के सबसे रोचक प्लेटफॉर्म पर देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। इस लीग में हर एक टीम बहुत ही जबरदस्त और खिताब की सबसे प्रबल दावेदारों में शुमार कही जा सकती है। जिसमें कुछ टीमों ने तो पिछले सत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ नई टीम भी इसमें शामिल हुई हैं। पिछले ही सीजन में टीमों की संख्या बढ़ा दी गई जिसमें 2 नई फ्रैंचाइजी को मौका मिला है।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम का पूरा विश्लेषण

क्रिकेट जगत की इस सबसे बेहतरीन टी20 लीग में पिछले सीजन 8 से बढ़ाकर 10 टीमें कर दी गई। जिसमें एक नई टीम गुजरात टाइटंस जो पहले ही सीजन में कामयाब रही, तो दूसरी लखनऊ सुपरजॉयंट्स जिसे शानदार प्रदर्शन के बावजूद आखिर में फाइनल से चूकना पड़ा। लेकिन इस बार टीम दम भरने को तैयार है, जिसमें वो बात भी नजर आ रही है।चलिए आज स्पोर्ट्स डंका पर आईपीएल के फैक्ट्स की कड़ी में बात करते हैं लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम के बारे में जहां देखते हैं, इस टीम की कमजोरी, मजबूती, खिताब जीतने के आसार, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और स्क्वॉड के साथ ही पूरा विश्लेषण

Lucknow-Super-Giants
Lucknow-Super-Giants (Source_The Indian Express)

लखनऊ सुपरजॉयंट्स दिख रही है प्रबल दावेदार

आईपीएल के 15वें सीजन में 2 नई टीमें शामिल की गई थी, जिसमें एक लखनऊ सुपरजॉयंट्स रही। केएल राहुल की कप्तानी में इस टीम ने अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में प्रवेश किया था। लेकिन उन्हें उस दौरान आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल सका। इस बार इस टीम की ना केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी भी शानदार दिख रही है। जिनके पास प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही फाइनल मैच में जाने का भी माद्दा नजर आता है।

सुपरजॉयंट्स को ये बात बना रही है सुपरहिट  

इस टी20 लीग के 16वें सीजन में वैसे तो सभी ही टीमें बहुत ही संतुलित नजर आ रही है, लेकिन लखनऊ सुपरजॉयंट्स को जो बात स्पेशल बनाती है, वो है उनकी सलामी जोड़ी। उनके पास ओपनिंग के लिए केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक हैं, ये दोनों ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने की पहली पसंद बन सकते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज बहुत ही खतरनाक है, और खास बात ये है कि इनमें बड़ी और लंबी पारी खेलने की काबिलियत है, ऐसे में वो कभी भी किसी मैच में अकेले दम पर मैच फिनिश कर सकते हैं।

केएल राहुल एंड कंपनी को इस बात से हो सकती है परेशानी

इंडियन प्रीमियर लीग में अपना दूसरा सीजन खेलने जा रही लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम काफी दमदार नजर आ रही है। इस टीम में बहुत ही शानदार प्लेयर्स हैं, लेकिन कुछ ऐसी कमी भी है, जो टीम के लिए गले की फांस भी बन सकती है। इसमें सबसे बड़ी कमी उनकी गेंदबाजी में बड़े नाम का नहीं होना है। टीम में तेज गेंदबाजी में मार्क वुड, डेनियल सैम्स, आवेश खान, मोहसिन खान और जयदेव उनादकट हैं, वहीं स्पिन गेंदबाजी में रवि बिश्नोई के अलावा कोई स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज नहीं है। इस कारण उन्हें परेशानी हो सकती है।

कौन हो सकते हैं इस टीम के 3 एक्स फैक्टर प्लेयर

साल 2022 में अपने पहले सीजन में तो लखनऊ सुपरजॉयंट्स प्लेऑफ से आगे बढ़ने से चूक गई लेकिन इस बार उनके पास 3 एक्स फैक्टर हैं, जो इस पूरे सीजन उनके लिए बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। एक्स फैक्टर में केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस हो सकते हैं। ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका रूतबा पूरे सीजन के दौरान नजर आ सकता है।

शेड्यूल

बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, शेड्यूल जारी होने के बाद हम आपको इससे अपडेट करवा देंगे।

लखनऊ सुपरजॉयंट्स का बेस्ट प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड

लखनऊ सुपरजॉयंट्स का फुल स्क्वॉड

केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, आयुष बडोनी, कर्ण शर्मा, मनन वोहरा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णाप्पा गौतम, दीपक हु्ड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युद्धवीर सिंह, नवीन उल हक, डेनियल सैम्स

Exit mobile version