Best-fielders
Best-fielders

IPL 2023: क्रिकेट गलियारों में सबसे सुपरहिट टी20 लीग के रूप में स्थापित हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। आईपीएल के इस सीजन का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। 28 मई को होने वाले खिताबी जंग तक इस बार 10 टीमों के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगा। जिनके बीच फाइनल तक कुल 74 मैच खेले जाने हैं। इस सीजन का पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद में गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद करीब 2 महीनों तक पूरे क्रिकेट जगत में इस लीग का रोमांच छाया रहेगा।

3 फील्डर जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा कैच

आईपीएल के 16वें सीजन में अभी कुछ दिन बाकी है, ऐसे में आपके सामने हम पिछले कईं दिनों से एक से एक रोचक रिकॉर्ड्स प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी रिकॉर्ड्स की कड़ी में इस आर्टिकल में हम आईपीएल के सबसे बेस्ट फील्डर्स की बात करेंगे। आपको बल्लेबाजों और गेंदबाजों के तो कईं रिकॉर्ड्स के बारे में बताया है। इसमें आपको हम बताते हैं इस लीग के इतिहास में वो 3 फील्डर जिनके नाम सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड है, तो चलिए डालते हैं उन 3 बेस्ट फील्डर पर एक नजर…

ये भी पढ़े- IPL 2023:आईपीएल के इतिहास में पावर प्ले में बने 3 सबसे न्यूनतम स्कोर, टीमों का नाम आपको कर देगा हैरान

#3. रोहित शर्मा- 97 कैच

आईपीएल के मंच पर रोहित शर्मा एक बहुत ही जबरदस्त क्रिकेटर के रूप में हिट हुए हैं। उन्होंने इस टी20 लीग में बतौर कप्तान अपना लोहा मनवाया है, तो साथ ही बल्लेबाज के रूप में उनका कोई जवाब नहीं रहा है। इन दोनों के अलावा वो एक कमाल के फील्डर भी साबित हुए। हिटमैन इस मेगा टी20 लीग के 2008 से खेले जा रहे पहले ही सीजन से खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शुरुआती कुछ सीजन डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद से खेले और इसके बाद वो अब तक मुंबई इंडियंस की टीम से ही खेल रहे हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 227 मैचों में 97 कैच पकड़े, इस दौरान एक पारी में 3 कैच सर्वाधिक लिए हैं। कैच लेने के मामले में इस दिग्गज का नंबर तीसरे पर आता है।

#2. कीरोन पोलार्ड- 103 कैच

वेस्टइंडीज के दिग्गज टी20 क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड अब इंडियंन प्रीमियर लीग में चौके-छक्के लगाते और अद्भूत कैच करते नजर नहीं आने वाले हैं। पोलार्ड ने पिछले ही साल आईपीएल से करियर खत्म करने का फैसला किया। लेकिन जिस तरह से वो सालों से मुंबई इंडियंस के लिए जो योगदान देते आ रहे थे उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। कीरोन पोलार्ड़ 2010 से 2022 तक 13 सीजन मुंबई  इंडियंस की जर्सी में दिखे। इस दौरान उन्होंने कईं मैच अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर निकाले तो साथ ही सबसे ज्यादा कैच करने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने आईपीएल में 189 मैच खेले जिसमें 103 कैच करने में सफल रहे।

Kieron Pollard
Kieron Pollard

#1. सुरेश रैना-  109 कैच

आईपीएल के सबसे निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना का नाम आता है। सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल करे नाम से जाना जाता है, जिनका एक बहुत ही प्रभावशाली करियर रहा है। रैना ने 2021 में आईपीएल को अलविदा कह दिया, लेकिन वो इस लीग के पहले ही सीजन से सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार रहे। 2008 से 2021 तक कुल 14 सत्र खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2 साल गुजरात लॉयंस की अगुवायी की तो इसके अलावा हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स में नजर आए। उन्होंने बतौर फील्डर एक खास छाप छोड़ी। रैना इस लीग में भले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन सबसे ज्यादा कैच करने में उनका नाम अभी भी नंबर वन है। उन्होंने 205 मैचों में 109 कैच करने में सफलता हासिल की।