IPL 2023:आईपीएल के इतिहास में पावर प्ले में बने 3 सबसे न्यूनतम स्कोर, टीमों का नाम आपको कर देगा हैरान

TATA IPL (Source_Twitter)

IPL 2023: क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग का कोई तोड़ नहीं है। इस टी20 लीग ने अपना ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। इस टी20 लीग का क्रेज ही कुछ ऐसा है कि इसके रिकॉर्ड्स के बारे में जानने को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। आईपीएल के इस बार के सीजन का आगाज 31 मार्च से होगा वहीं फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। इसी बीच फैंस को बहुत ही बेताबी के साथ शुरुआत होने का इंतजार है। लेकिन आपको हम पिछले कुछ समय से कईं दिलचस्प रिकॉर्ड से रूबरू करवा रहे हैं जिसमें एक और खास रिकॉर्ड पेश करने जा रहे हैं।

आईपीएल के वो 3 मैच जब बने सबसे कम रन

इस टी20 लीग में दुनियाभर के एक से एक क्रिकेटर इस लीग में खेलते हैं, जिनके बीच बहुत ही जबरदस्त जंग देखने को मिलती है। कोई भी खिलाड़ी यहां हार मानने या एक-दूसरे से पिछड़ना नहीं चाहता है। इस लीग में पावर प्ले में भी काफी रोचक जंग होती रही है। जहां बल्लेबाजों का बोलबाला जरूर रहता है, लेकिन गेंदबाज भी कम नहीं रहे हैं। ऐसे में कईं बार हुआ है जब पावर प्ले में कम से कम स्कोर पर गेंदबाजों ने बैट्समैन को रन बनाने से रोका है। चलिए इस आर्टिकल में बात करते हैं उन 3 मैचों के बारे में जब यहां पर गेंदबाजों ने रन रोककर कर दिया हैरान…

ये भी पढ़े- IPL BREAKING: दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वार्नर को बनाया नया कप्तान, इस भारतीय स्टार खिलाड़ी को मिली उपकप्तानी

#3. चेन्नई सुपर किंग्स- 15/2 बनाम केकेआर (2011)

आईपीएल में 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 में दूसरी बार चैंपियन बनने में सफलता हासिल की थी। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल मैच तो अपने नाम करने में सफल रही, लेकिन लीग राउंड में उनका एक मैच का प्रदर्शन वो कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे। एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने पावर प्ले में सबसे खराब प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में पहले 6 ओवर में 15 रन बनाकर 2 विकेट खोए थे। ये अब तक के 15 साल के इतिहास में तीसरा सबसे खराब पावर प्ले परफॉरमेंस है।

CSK
CSK

#2. राजस्थान रॉयल्स- 14/2 बनाम आरसीबी (2009)

राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में हर किसी को चौंकातें हुए पहले ही सीजन खिताब जीत लिया। इसके बाद शेन वार्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को काफी खतरनाक माना जा रहा था, लेकिन अगले ही साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए दूसरे सीजन में इस टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इस सीजन उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी रहा, जहां टीम आरसीबी के खिलाफ एक मैच में पावर प्ले के दौरान केवल 14 रन ही बना सकी और 2 विकेट खो दिए। अब तक के इतिहास में पावर प्ले में ये दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन रहा।

Rajasthan Royals

#1. राजस्थान रॉयल्स- 14/3 बनाम सनराइजर्स (2022)

आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स को पिछले सीजन एक और खिताब जीतने का मौका मिला था, लेकिन वो फाइनल मैच में चूक गए। 2022 में रनरअप रही राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन पूरे सीजन बहुत ही शानदार रहा, उन्होंने यहां पर एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की हवा निकाल दी। जहां सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स ने पावर प्ले में 1-1 रन के लिए मोहताज कर दिया। उन्होंने इस मैच में पावर प्ले के दौरान सनराइजर्स को 6 ओवर में केवल 14 रन पर ही 3 विकेट झटक लिए।

इसे भी पढ़े: WPL 2023 Update:“I have been playing IPL for 15 years.”: Watch Virat Kohli’s motivating speech to RCB women.

Exit mobile version