IPL 2023: क्रिकेट फैंस इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल का मंच पूरी तरह से तैयार है। बॉर्ड ने भी सारी तैयारी कर ली है, तो वहीं दूसरी और इस लीग में खेलने वाली सभी टीमें भी सिर्फ और सिर्फ बिगुल बजने का इंतजार कर रही हैं। इस साल ये टूर्नामेंट 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर अब ज्यादा दिन शेष नहीं रहे हैं। ऐसे तैयारियां जोरों पर है। इस बार के सत्र में भी पिछले सीजन की तरह 74 मैच खेले जाने हैं।
रनों के मार्जिन से सबसे बड़ी 3 जीत
आईपीएल में फैंस को एक से एक मजेदार और रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं, जहां कुछ मैच तो सांसे रोक देने वाले रोमांचक होते हैं, तो कुछ मैचों में बिल्कुल एकतरफा परिणाम देखने को मिलते हैं। चलिए आईपीएल के रिकॉर्ड्स की इस कड़ी में हम इस आर्टिकल में आपके सामने पेश करते हैं आईपीएल के इतिहास के वो ऐसे मैच जहां पहले खेलने वाली टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दूसरी पारी खेलने वाली टीम को सस्ते में निपटा कर हासिल की भारी जीत। जानें वो 3 मैच जिसमें हुई है रनों के मार्जिन से सबसे बड़ी जीत
ये भी पढ़े- IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में 3 सबसे न्यूनतम स्कोर, पहली टीम का नाम जानकर नहीं होगा यकीन
#3. कोलकाता नाइट राइडर्स- 140 रन बनाम आरसीबी (2008)
आईपीएल में किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी एक पसंदीदा टीमों में से एक है। इस टीम ने 2 बार खिताब जीते हैं। कोलकाता ने इस लीग में कईं बड़े कारनामें किए हैं, जिसमें एक बड़ा कमाल तो आईपीएल के पहले ही मैच में कर दिखाया। जहां उन्होंने सबसे बड़ी जीत में से एक हासिल की। रनों की अंतर से केकेआर ने आरसीबी को 140 रन से मात दी। जो अब तक की तीसरी सबसे बड़े रन मार्जिन की जीत है। इस मैच में मैकुलम के शतक की मदद से केकेआर ने 222 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 82 रन ही बना सकी।
#2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 144 रन बनाम गुजरात लॉयंस (2016)
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम वो रही है, जिसने बड़े-बड़े मुकाम भी हासिल किए हैं, तो कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इसमें सबसे बड़े रन अंतर से जीत के रिकॉर्ड में भी इस टीम का नाम है। आरसीबी ने साल 2016 में नई टीम गुजरात लॉयंस को 144 रनों से हराया था। इस मैच में आरसीबी ने विराट-डीविलियर्स के शतकों की मदद से 248 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात लॉयंस को केवल 104 पर ही आउट किया।
#1. मुंबई इंडियंस- 146 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2017)
आईपीएल के मेगा इवेंट में मुंबई इंडियंस का जबरदस्त दबदबा रहा है। मैन इन ब्ल्यू ने इस लीग के इतिहास में कई कमाल के रिकॉर्ड्स कायम किए हैं। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल के सफर में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत मुंबई की रही है, जब उन्होंने साल 2017 में दिल्ली के मैदान में दिल्ली कैपिटल्स को 146 रनों से हराया था। इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम केवल 67 रन ही ही ढेर हो गई थी।