alzarri-joseph
alzarri-joseph

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। पिछले ही दिनों बीसीसीआई ने आईपीएल के इस साल होने वाले संस्करण का शेड्यूल जारी कर दिया। जिसके बाद से अब सभी टीमें तैयारी में लग गई हैं। इस मेगा इवेंट का खिताबी मुकाबला 28 मई को होना है। करीब 2 महीनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाने हैं, जिसके लीग चरण का पूरा शेड्यूल सामने है, और वहीं प्लेऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। दुनिया के इस सबसे हाई प्रोफाइल लीग के 2023 के सत्र का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।

आईपीएल में अब तक के 3 सबसे बेहतरीन बॉलिंग स्पेल

आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तो काफी दिनों का वक्त बाकी है, ऐसे में फैंस के लिए ये इंतजार पूरा करना आसान नहीं होगा। हम इसी बीच आपके सामने आईपीएल का एक और दिलचस्प रिकॉर्ड्स पेश करने जा रहे हैं। आपने इस लीग के इतिहास में एक से एक बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन देखे होंगे। जिसमें एक गेंदबाज ने अकेले दम पर विरोधी टीम का दम निकाला होगा। इसी तरह से हम आज आपको बताते हैं आईपीएल के इतिहास के 3 बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस….

#3. एडम जाम्पा- 19/6

ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जाम्पा को आईपीएल में कुछ खास मौके नहीं मिले हैं। वो इस सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम में चुने गए हैं। एडम जाम्पा ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सपरजॉयंट्स की टीम से खेलने हुए कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जबरदस्त स्पेल डालते हुए केवल 19 रन खर्च कर 6 विकेट हासिल किए। उनके द्वारा किया गया ये गेंदबाजी परफॉरमेंस इस वक्त आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस है।

ADEM ZAMPA
ADEM ZAMPA (Source_Deccen)

#2. सोहेल तनवीर-  14/6

आईपीएल में विश्व भर के क्रिकेटर्स खेलने हैं, सिवाय पाकिस्तान के… पाकिस्तान से भले ही पिछले कईं सालों से कोई ना खेलना तो लेकिन पाकिस्तान के एक खिलाड़ी रिकॉर्ड्स में अभी भी अपना स्थान रखते हैं। राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर के नाम सालों तक आईपीएल का सबसे बेस्ट स्पेल रहा। ये रिकॉर्ड अब तो टूट गया लेकिन दूसरा सबसे बेस्ट स्पेल तनवीर के नाम ही है, जो उन्होंने साल 2008 के पहले ही सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केवल 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

Sohail Tanvir (Source_Scroll.in)

#1. अल्जारी जोसेफ- 12/6

आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के नाम है तो आईपीएल का सबसे बेहतरीन बॉलिंग स्पेल भी विंडीज खिलाड़ी के नाम ही दर्ज है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने साल 2019 के सीजन में कातिलाना गेंदबाजी की थी। उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। उन्होंने इस मैच में केवल 12 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखायी। ये इस लीग का सबसे बेस्ट बॉलिंग स्पेल है।

Alzarri-joseph ipl
Source_The Indian Express