IPL 2023: टी20 क्रिकेट गलियारों में एक से एक लीग क्रिकेट शुरू हो चुकी हैं। इन दिनों भी टी20 फॉर्मेट का जोर देखने को खूब मिल रहा है, लेकिन जब इस फॉर्मेट या दुनिया के किसी भी लीग क्रिकेट की बात होती है, तो आईपीएल का नाम सबसे पहले फैंस के जेहन में आता है। बीसीसीआई के बैनर तले होने वाली इस टी20 लीग का क्रेज ही कुछ ऐसा है कि इसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी करता है। ऐसे में फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का भी खूब इंतजार हो रहा है।
आईपीएल 2023 का आगाज अब से करीब 2 महीनों के बाद शुरू होने जा रहा है। इस बार के सीजन में भी रोमांच चरम पर रहने वाला है। 15वें सीजन के खत्म होने के बाद से ही 16वें सत्र का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है, जो अब कुछ ही समय की दूरी पर खड़ा है। आईपीएल के इस सीजन में दुनियाभर के कई नामी क्रिकेटर्स खेल रहे हैं। जिसमें हर किसी पर नजरें रहने वाली हैं।
ये 10 गेंदबाज जो हो सकते हैं मोस्ट विकेट टेकर्स
विश्व क्रिकेट की सबसे फेवरेट टी20 लीग में शुमार हो चुकी इस टी20 लीग के 2023 के एडिशन को लेकर फैंस के इंतजार को कम करने के लिए हम आपको इस कड़ी में बताते हैं वो 10 गेंदबाज जो इस बार के सीजन में हो सकते हैं सबसे ज्यादा विकेट टेकर्स, तो चलिए डालते हैं एक नजर…
अर्शदीप सिंह( पंजाब किंग्स)
इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार खिताब की तलाश कर रही पंजाब किंग्स की टीम इस बार फिर से दम भरने को तैयार है। इस टीम के पास इस सीजन और भी ज्यादा संतुलित टीम नजर आ रही है। टीम की गेंदबाजी में एक नाम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सबकी नजरों में रहेंगे। इस युवा तेज गेंदबाज ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया था। अर्शदीप सिंह जिस तरह से टी20 में गेंदबाजी कर रहे हैं, उससे तो लग रहा है कि वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हो सकते हैं।
कुलदीप यादव (दिल्ली कैपिटल्स)
दिल्ली कैपिटल्स को अब तक आईपीएल में एक बार भी कामयाबी नहीं मिली है। उन्हें अभी भी अपने पहले टाइटल का इंतजार है। इसी इंतजार को पूरा करने के लिए वो इस साल भी कोशिश में हैं। इस बार उनकी टीम के पास काफी शानदार टीम में जिसमें उनके स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव शानदार लय में दिख रहे हैं। चाइनामैन कुलदीप फिलहाल जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं। वो फॉर्म बरकरार रही तो वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हो सकते हैं।
मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब तक एक भी बार आईपीएल का टाइटल नहीं जीत सकी है। वो इस बार हर हाल में ट्रॉफी का चूमने की कोशिश करेगी। आरसीबी के पास इस बार सबसे पॉजिटिव सिग्नल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दे रहे हैं। सिराज पिछले सीजन में बहुत ही ज्यादा फ्लॉप रहे थे, लेकिन मौजूदा समय में ये हैदराबादी गेंदबाज कमाल की फॉर्म में दिख रहा है। जिस तरह से ये युवा स्टार खिलाड़ी गेंदबाजी कर रहा है, उसे देख पूरी उम्मीद की जा सकती है कि आईपीएल में भी वैसी ही लय दिख सकती है। ऐसे में सिराज भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नजर आ सकते हैं।
एनरिच नॉर्खिया (दिल्ली कैपिटल्स)
आईपीएल में जब से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया ने कदम रखा है, उसके बाद से वो काफी ज्यादा हाईलाइट रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले एनरिच नॉर्खिया की गेंदबाजी में जबरदस्त रफ्तार, स्विंग के साथ ही लाइन-लैंथ मौजूद है। इसी के चलते वो शुरुआती ओवरों में ही विपक्षी टीम को झटके देने का माद्दा रखते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले कुछ सीजन से खेल रहा ये दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज इन दिनों शानदार फॉर्म में है। ऐसे में माना जा सकता है कि वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में शामिल हो सकता है।
राशिद खान (गुजरात टाइटंस)
अफगान सनसनी राशिद खान किसी सीरीज, किसी टूर्नामेंट से पहले चर्चा में जरूर रहते हैं। अपनी फिरकी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा देने की क्षमता रखने वाले राशिद खान से इस बार के आईपीएल सीजन में भी काफी उम्मीद है। राशिद खान की गेंदबाजी में हमेशा ही कप्तान को विकेट निकालने की आस रहती है, और वो ऐसा करके भी दिखाते हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस के इस स्टार खिलाड़ी पर काफी नजरें हैं। राशिद इस आईपीएल के सीजन से पहले फिलहाल अच्छी फॉर्म दिखा रहे हैं, जिससे माना जा सकता है कि वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
कगिसो रबाडा(पंजाब किंग्स)
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स भी उस टीम में शुमार है, जिसे अपने पहले खिताब का इंतजार है। पंजाब किंग्स की टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। इसी कोशिश में उन्होंने 2022 के मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा को अपने नाम जोड़ा। ये अफ्रीकी गेंदबाज काफी खतरनाक है, जो एक बार लय में आने पर विरोधी टीम को धराशायी कर सकता है। रबाडा पंजाब किंग्स की टीम के स्ट्राइक गेंदबाज हैं, ऐसे में कहा जा सकता है कि वो अपनी स्पीड और स्विंग से इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटक सकते हैं।
युजवेन्द्र चहल(राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल के 15वें सीजन में पर्पल कैप पर कब्जा जमाने वाले युजवेन्द्र चहल की बात ना हो ऐसा संभव नहीं हो सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम में चतुर स्पिन गेंदबाज बन चुके युजवेन्द्र चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे, जिसके बाद इस बार के सीजन में भी उनकी गेंदबाजी से वैसी ही उम्मीद की जा रही है। युजवेन्द्र चहल की गेंदबाजी में बल्लेबाजों को फंसानें की ऐसी कला मौजूद है, जिससे ये माना जा सकता है कि वो 2023 के सत्र में अपने नाम सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं।
उमरान मलिक(सनराइजर्स हैदराबाद)
भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत ही कम समय में अपनी रफ्तार से खास नाम कर चुके उमरान मलिक काफी चर्चा में हैं। जम्मू-कश्मीर के इस युवा तेज गेंदबाज ने ना केवल स्पीड से हैरान किया, बल्कि वो एक बेहतरीन विकेट टेकर गेंदबाज भी बन चुके हैं। उमरान मलिक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं, जिनकी गेंदबाजी ने पिछले सीजन में काफी हाइप बटोरी थी, इस बार भी इस स्पीड स्टार की गेंदबाजी से काफी आस है। फिलहाल उमरान जिस लय और रफ्तार का नमूना पेश कर रहे हैं, वो 16वें एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)
आईपीएल के मंच पर पिछले कुछ सीजन में एक ऐसा गेंदबाज रहा है, जिसकी चर्चा हमेशा रहती है। हम यहां पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात कर रहे हैं। यॉर्कर से अपनी पहचान बना चुके जसप्रीत बुमराह एक जबरदस्त विकेट टेकर हैं, जो कभी भी किसी भी स्थिति में विकेट निकाल सकते हैं। बुमराह पिछले कुछ महीनों से चोटिल चल रहे हैं, लेकिन ये तय दिख रहा है कि वो इस सीजन के शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे। ऐसे में मुंबई के इस दिग्गज गेंदबाज के नाम हमें सबसे ज्यादा विकेट दिख सकते हैं।
दीपक चाहर (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें इस बार के सीजन में 5वीं बार चैंपियन बनने पर रहेंगी। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पिछले सीजन काफी खराब प्रदर्शन रहा था, लेकिन 16वें सत्र में तेज गेंदबाज दीपक चाहर वापसी कर रहे हैं। युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछली बार चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बार थे, लेकिन वो अब अपनी टीम को मजबूती देने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। चाहर के पास विकेट निकालने की जबरदस्त कला है, ऐसे में वो 2023 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।