IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं। जब से इस साल के इवेंट का शेड्यूल जारी हुआ है, उसके बाद से बीसीसीआई से लेकर सभी टीमों की फ्रैंचाइजी की ओर से तैयारियां भी तेज हो गई हैं। आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है, जिसका खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इसे लेकर अब फैंस भी खूब उतावले से नजर आ रहे हैं, जिन्हें किसी तरह से इस दिन का इंतजार है, जिस दिन इस मेगा टी20 लीग का बिगुल बजेगा। क्योंकि उस दिन के बाद करीब 2 महीनों तक इंडिया के इस सबसे बड़ा त्योहार का रंग हर किसी पर चढ़ा नजर आने वाला है।
3 टीमें जिनके पास सबसे शानदार स्पिन जोड़ी
आईपीएल का क्रेज दुनियाभर में नजर आता है, यहां खेलने वाली हर टीम और हर खिलाड़ी पर खास नजरें रहती है। जब बात इस साल होने वाले लीग की करें तो इस बार भी कईं स्टार खिलाड़ी खेलने वाले हैं, जो आने वाले दिनों में बड़ा धमाका कर सकते हैं। इस लीग में एक से एक फिरकी गेंदबाज भी खेल रहे हैं, किसी टीम का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण औसत है, तो किसी के पास काफी शानदार है। तो चलिए हम आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिनके पास मौजूद है सबसे बेहतरीन स्पिन जोड़ी जो अपने दम पर रखती हैं टीम का जीतानें का दम…
आर अश्विन और युजवेन्द्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल के पिछले सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में इस लीग की पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स ने अपना पाला काफी मजबूत किया। उन्होंने अपनी टीम के कईं बड़े नामों को जोड़ा, जिसमें से भारत के दो दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और युजवेन्द्र चहल भी रहे। इस स्पिन जोड़ी ने पिछले साल काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। इस बार भी इस फिरकी जोड़ी पर काफी बड़ा दारोमदार रहेगा। युजवेन्द्र चहल जहां बल्लेबाजों को लालच में फंसातें हैं, वहीं अश्विन के पास दूसरा और कैरम जैसा हथियार हैं। आईपीएल में अश्विन 184 मैचों में 157 विकेट ले चुके हैं, वहीं चतुर चहल 131 मैचों में 166 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में ये जोड़ी इस सीजन की सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी साबित हो सकती है।
कुलदीप यादव और अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स)
आईपीएल के इतिहास में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पहले खिताब का इंतजार है। हर सीजन में वो खिताब जीतने की उम्मीद के साथ उतरती हैं, लेकिन वो अब तक पूरा नहीं हो सका है। इस बार भी टीम इसी उम्मीद के साथ उतरेगी, जहां उनके साथ स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर खास उम्मीदें हैं। ये दोनों ही कैपिटल्स फिरकी बॉलर्स मौजूदा दौर में काफी जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। इनकी गेंदबाजी ने पिछले साल भी धमाल मचाया था। इस लीग में अब तक अक्षर 122 मैचों में 101 विकेट और कुलदीप 59 मैचों में 61 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में आईपीएल के 16वें सत्र में ये फिरकी जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों को खूब फांस सकती है।
सिकंदर रजा और राहुल चाहर (पंजाब किंग्स)
पंजाब किंग्स की भी टीम वो है, जिसे खिताब चूमने का काफी इंतजार है। इस इंतजार में इन्होंने काफी प्रयास किए हैं। इस सीजन एक बार फिर से उन्होंने कुछ और बदलाव किए हैं। जिसमें उनके प्रमुख स्पिन गेंदबाद राहुल चाहर का उन्होंने साथी ढूंढ लिया है। मिंनी ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को खरीदा है। जिसके बाद अब राहुल चाहर और सिकंदर रजा की शानदार स्पिन जोड़ी बन गई है। ये दोनों ही गेंदबाज इस फॉर्मेट के बहुत ही बेहतरीन विकेट टेकर हैं, जहां राहुल ने आईपीएल में 55 मैचों में 57 विकेट झटके हैं, वहीं सिकंदर रजा ने आईपीएल तो नहीं खेला है लेकिन टी20 में वो 66 मैचों में 38 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिससे उनसे भी काफी उम्मीदें हैं।