IND vs SL T20 (MATCH PREVIEW):भारत-श्रीलंका के तीसरे टी20 मैच में दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, टाइमिंग, वेन्यू, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, रिकॉर्ड्स और सब कुछ

India vs Sri Lanka 3rd T20I Match

IND vs SL T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ कर दी है। 3 जनवरी से शुरू हुई इस सीरीज का पहला मैच तो भारत ने अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे ही मैच में श्रीलंका की टीम की जोरदार वापसी देखने को मिली, जिन्होंने इस दूसरे मैच को जीतने के साथ ही सीरीज में जान फूंक दी है। जिसके बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है, यहां से तीसरा टी20 मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम बन गया है। दोनों ही टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच शनिवार को खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच

गुजरात के राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक टी20 मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। पहले मैच में जहां मेजबान भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने जिस तरह से पटलवार किया, उसके बाद इस मैच में एक रोमांचक मैच की पूरी उम्मीद की जा रही है। इस मैच में जीतने वाली टीम सीरीज को भी अपने नाम करने के इरादें से मैदान में उतरेंगी। तो इस मैच को लेकर आपको बताते हैं, दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड-11, वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट के साथ ही हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग…

Shivam Mavi(Source_Twitter)

वेन्यू एंड टाइमिंग

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहले दोनों ही मैच में बराबरी का मुकाबला होने के बाद तीसरा मैच काफी अहम हो चला है। अंतिम और सीरीज डिसाइडर मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच स्थानीय समयानुसार शाम को 7 बजे से शुरू होगा।

पिच एंड वेदर रिपोर्ट

भारत में इन दिनों ठंड़ अपने चरम पर है, सर्दी के मौसम में यहां की पिच में कुछ मूवमेंट देखने को मिलता है। ऐसे में राजकोट में होने वाले इस मैच में भी शुरुआती कुछ ओवर्स में सर्दी का फायदा तेज गेंदबाजों को मिल सकता है, लेकिन कुछ ओवर्स के बाद यहां की पिच पूरी तरह से स्पिन गेंदबाजों को ही सपोर्ट करने वाली है। लेकिन यहां फिर से टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का ही फैसला कर सकती है।

वहीं मौसम की बात करें तो हम यहां आपको पहले ही बता चुके हैं, कि इन दिनों ठंड की ठिठुरन ने अपनी रफ्तार पकड़ रखी है। जब तापमान की बात करें तो शनिवार को वहां पर थोड़ा मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा, जहां अधिकतम 32 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस रहेगा। आसमान बादलों से जरूर घिरा रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना नहीं मानी जा रही है।

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड्स

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में साल 2009 से टी20 क्रिकेट खेली जा रही है, यहां पर केवल 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम तो 2 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने कामयाबी हासिल की है। यहां पर उच्चतम स्कोर 202/4 का रहा है जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था, वहीं न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका का रहा है जिसने भारत के खिलाफ केवल 87 रन बनाए थे।

लाइव स्ट्रीमिंग

भारत में होने वाले मैचों को पिछले काफी समय से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ही ब्रॉडकास्टिंग कर रहा है। स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर मैच का प्रसारण होता रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच इस टी20 सीरीज को भी स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच देख सकते हैं। वहीं डिजिटल एप डिज्नी हॉटस्टार पर भी मैच का मजा लिया जा सकता है।

हेड टू हेड

पिछले कुछ सालों में काफी टी20 क्रिकेट खेली जा रही है। इन टी20 मैचों में बढ़ोतरी से दो टीमों के बीच मुकाबले भी काफी बढ़ गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 28 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने 18 मैचों में कामयाबी हासिल की है, वहीं श्रीलंका की टीम केवल 9 मैच ही जीत सकी है। इसके अलावा दोनों ही टीमों के बीच 1 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है।

विनिंग प्रेडिक्शन

वैसे किसी भी मैच के परिणाम का अनुमान लगाना इतना आसान नहीं होगा है। इस मैच की बात करें तो दोनों ही टीमें अभी तो बराबरी पर खड़ी हैं। ऐसे में तीसरा और अंतिम मैच काफी मजेदार और रोचक होने वाला है। इस मैच में जीत की प्रेडिक्शन की बात करें तो यहां भारत का पलड़ा थोड़ा भारी माना जा सकता है। इसका एक बड़ा कारण भारत अपने घर में खेल रहा है, जिसे हर तरह की परिस्थितियों के बारे में पता है। साथ ही टीम इंडिया श्रीलंका के मुकाबले कुछ ज्यादा मजबूत दिख रही है। बहरहाल मैच में ही पता चलेगा कि किस टीम को जीत मिलती है।

प्रेडिक्टेड-11

भारत- हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव(उपकप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह

श्रीलंका- दासुन शनाका(कप्तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असालंका, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कुसन रजिथा, दिलशान मधुशंका

Exit mobile version