INDIA NEXT CAPTAIN: रोहित शर्मा के बाद वो 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं अगले टेस्ट कप्तान

ROHIT SHARMA

INDIA CAPTAIN: भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में निराशा का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड में खेले गए खिताबी मैच में भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वैसे इतना तो तय है कि अगले 1 या 2 साल तक को रोहित शर्मा की कप्तानी कोई आंच शायद ही आने वाली है, ऐसे में किसी और टेस्ट कप्तान के बारे में फिलहाल तो कोई चर्चा नहीं होने वाली है।

3 दावेदार जो रोहित के बाद बन सकते हैं अगले टेस्ट कप्तान

लेकिन 36 बरस के हो चुके रोहित शर्मा आखिर कितने साल और खेल पाएंगे। यही कोई 2 साल इससे ज्यादा तो मुश्किल लग रहा है, ऐसे में रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने के बाद अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? ये भी एक बड़ा सवाल है।  भारतीय टीम में फिलहाल रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए कुछ युवा खिलाड़ी कतार में बने हुए हैं, तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 नाम जो रोहित शर्मा के बाद बन सकते हैं अगले टेस्ट कप्तान…

ये भी पढ़े- JASON ROY: इंग्लैंड क्रिकेट छोड़ने की अटकलों के बीच जेसन रॉय का बड़ा बयान, बताया- क्या वो वाकई में छोड़ रहे हैं ईसीबी का साथ

केएल राहुल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। केएल राहुल की पिछले करीब 1 साल से फॉर्म कुछ डगमगायी है, ऐसे में टीम में उनका स्थान खतरें में पड़ता जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी वो टीम इंडिया के अहम बल्लेबाज हैं, ऐसे में उनकी वापसी तो तय है। केएल राहुल ने टीम इंडिया में जिस तरह से अपना योगदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है, तो साथ ही वो अब तक रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तानी का जिम्मा भी संभाल चुके हैं। केएल राहुल को अगले टेस्ट कप्तान बनाए जाने के बारे में सोचा जा सकता है। ऐसे में उन्हें भी रोहित शर्मा के जाने के बाद कप्तान की रेस में माने तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

INDIA NEXT CAPTAIN
KL RAHUL

श्रेयस अय्यर

भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए, जिसके बाद ना तो वो आईपीएल खेल सके और ना ही कोई और इंटरनेशनल सीरीज खेल पाए हैं। अब श्रेयस अय्यर फिट होने की स्थिति में लय रहे हैं, और उनकी वापसी भी संभव है। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर में कप्तानी के गुण दिखे हैं। वो एक नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने आप को आईपीएल में साबित कर रहे हैं। साथ ही भारतीय टीम में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। इस बूते हम कह सकते हैं कि उन्हें भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाने पर विचार किया जा सकता है। रोहित शर्मा के बाद अगले कप्तान बनने की कतार में वो बने रहने वाले हैं।

SHREYAS IYER

ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल टीम से दूर हैं। पिछले ही साल के आखिर में इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के बाद रिकवरी कर रहे हैं। लेकिन पंत के फिट होने के तुरंत बाद ही उनकी टीम इंडिया में वापसी तय है। इस खिलाड़ी को अगले कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है। ऋषभ पंत ने पिछले कुछ साल में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में काफी अहम किरदार निभाया है। साथ ही उन्होंने एक लीडर की क्वालिटी भी दिखायी है। ऐसे में पंत रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।

RISHABH PANT
Exit mobile version