IND vs WI: कैरेबियाई सरजमीं पर खेली जा रही वेस्टइंड़ीज और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है। त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन बारिश के खलल के बीच एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और इसके साथ टीम इंडिया के सीरीज में क्लीन स्वीप के सपने पर भी पानी फेर गया। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच को पारी और 141 रन से अपने नाम करने के बाद इस दूसरे टेस्ट मैच में भी वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली थी, लेकिन मौसम के आगे उनकी एक नहीं चल सकी और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ, भारत ने 1-0 से सीरीज को किया अपने नाम
त्रिनिदाद के क्वींस पार्क में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरे दिन टीम इंडिया के विंडीज के 76 रन के स्कोर पर 2 विकेट निकाल लिए थे, जिसके बाद अंतिम दिन भारतीय गेंदबाजों की फॉर्म को देखते हुए विंडीज टीम के 8 विकेट लेना मुश्किल नहीं था, लेकिन पांचवें और अंतिम दिन रूक-रूक कर दिनभर बारिश होती रही और आखिर में इस टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित किया गया। लेकिन भारत ने 1-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया।
भारत ने वेस्टइंडीज को दिया था 365 रन का लक्ष्य, बारिश से बिगड़ा 5वें दिन का खेल
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के दौरे की शुरुआत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ की, जिसमें डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच को जबरदस्त अंदाज में पारी और 141 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। जिसके बाद इस दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा, भारत ने पहली पारी में विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर 428 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बाद मोहम्मद सिराज की स्विंग और रफ्तार में फंस गई और पूरी टीम केवल 255 रन पर ढेर हो गई। जिसमें सिराज ने 60 रन देकर 5 विकेट झटके।
आर अश्विन रहे प्लेयर ऑफ मैच, सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच
इसके बाद भारत ने पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज पर 153 रनों की बड़ी लीड के बाद दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी की। भारत ने चौथे ही दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में आउट करने के बाद इसी दिन केवल 24 ओवर में 2 विकेट पर 181 रन बना डाले और पारी घोषित कर विंडीज को 365 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके बाद वेस्टइंडीज के चौथे दिन का खेल के खत्म होने तक 76 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पांचवें दिन का खेल हो ही नहीं सका और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बने तो वहीं इस सीरीज बेहतरीन गेंदबाजी कर 15 विकेट लेने वाले आर अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।