IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान वेस्टइंडीज और भारतीय टीम दोनों ही इस टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो यहां पहले टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन कर जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस मैच और सीरीज में फेवरेट माना जा रहा है। क्योंकि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है।
पहले टेस्ट मैच में भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में कईं युवा खिलाड़ियों के साथ आयी हुई है, ऐसे में पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 को लेकर हर कोई उत्सुक होगा। इस सीरीज में पुजारा, उमेश, शमी और राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए मौका होगा।
यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिलना है तय
जब भारतीय टीम की इस मैच में प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 की बात करें तो यहां पर आईपीएल में धमाल मचाने वाले यंगस्टर यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय है। मुंबई के इस युवा बल्लेबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना लगभग पूरा होने वाला है। उन्होंने आईपीएल-16 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 625 रन बनाए थे। उसके बाद से ही उन्हें टीम में लेने की लगातार चर्चा चल रही थी। आखिर में उन्हें स्क्वॉड में मौका भी मिला और नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर डेब्यू का मौका दिया जाना संभव दिख रहा है। क्योंकि टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस यंग टैलेंट की जबरदस्त तारीफ करते हुए संकेत दिए हैं।
ईशान किशन को भी मौका देने पर किया जा सकता है विचार
यशस्वी के अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। ईशान किशन पिछले कुछ साल से घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में काफी शानदार खेले हैं। तो साथ ही भारत के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में करियर शुरू कर दिया है। अब टेस्ट में खेलने का उनका इंतजार खत्म हो सकता है। वैसे ईशान किशन को मौका देने के बारे में कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन केएस भरत के प्रभाव ना छोड़ पाने के कारण उन्हें मौका दिया जा सकता है।
प्लेइंग-11 में सीनियर्स के साथ युवा खिलाड़ियों का ऐसा हो सकता है कॉम्बिनेशन
अब बाकी प्लेइंग-11 की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का ओपनिंग करना तय है। तो इसके अलावा नंबर-4 पर विराट कोहली तो 5वें नंबर पर अजिंक्य रहाणे का खेलना निश्चित है। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत और ईशान किशन के बीच फाईटिंग देखने को मिल सकती है। तो वहीं रवीन्द्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर और शार्दुल ठाकुर का तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में स्थान फिक्स देखा जा रहा है। इसके अलावा प्रोपर तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को मौका मिलना भी निश्चित है। यहां युवा गेंदबाज मुकेश कुमार को अभी डेब्यू के लिए इंतजार होगा।
देखे कैसी हो सकती है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत / ईशान किशन (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट