IND VS WI: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हारने के बाद एक बार फिर से अब नई सीरीज के लिए तैयार है। भारत इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है। इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच त्रिनिदाद में होगा। इस मैच के लिए मेजबान टीम तो तैयार है, साथ ही भारतीय टीम भी इसके लिए पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी है।
इन 5 खिलाड़ियों पर होगी खास नजरें
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें कुछ अंतराल के बाद एक बार फिर से टेस्ट फॉर्मेट में आमने-सामने होने वाली हैं। इन दोनों ही टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत पर हैं। ऐसे में यहां एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। तो चलिए इसी बीच आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं दोनों ही टीमों उन खिलाड़ियों को जिन पर होंगी फैंस की खास नजरें…
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए वेस्टइंडीज दौरा बहुत ही खास होने जा रहा है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच गंवाने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की कप्तानी पर काफी सवाल खड़े हुए थे। लेकिन वो इन तमाम बातों को पीछे छोड़ यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उतरेंगे। हिटमैन पर फैंस की नजरें बहुत ही ज्यादा लगी हुई हैं। वो अब तक अपने टेस्ट करियर में 50 टेस्ट मैचों में 45.2 की औसत से 3437 रन बना चुके हैं। जिसमें 9 शतक और 14 अर्धशतक हैं।
क्रेग ब्रैथवेट
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में पिछले कुछ साल में कप्तान क्रेग ब्रैथवेट सबसे ज्यादा सफलतम बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने कुछ सालों से बल्लेबाजी की बागडौर अपने कंधों पर संभाल रखी है। भारत के खिलाफ वो पहले टेस्ट मैच में खेलने को तैयार हैं, तो फैंस की नजरें उनके प्रदर्शन पर बनी हुई है। वो यहां कुछ बड़ा करने की फिराक में उतरने वाले हैं। ब्रैथवेट की बात करें तो वो अब तक टेस्ट क्रिकेट में 85 टेस्ट खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 35 की औसत से 12 शतक और 28 अर्धशतक की मदद से 5349 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से नई सीरीज के लिए तैयार हैं। कोहली के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच कुछ खास नहीं रहा था, ऐसे में फैंस यहां पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं। किंग कोहली की भी कोशिश यहां कुछ बड़ा करने की होगी। उन्होंने अब तक काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिन्होंने 109 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 48.70 की औसत से 8479 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 28 शतकों के साथ ही 28 अर्धशतक जड़े हैं।
अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की स्थिति साल दर साल गिरती जा रही है। टेस्ट की बात करें तो वहां पर भी हालात कुछ ठीक नहीं हैं, इन्हीं के बीच विंडीज टीम के पास गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ हैं, जिन्होंने अपनी स्विंग और गति दोनों से काफी प्रभावित किया है। जोसेफ भारत के खिलाफ जब उतरेंगे तो वेस्टइंडीज के फैंस उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ये गेंदबाज अब तक टेस्ट करियर में 28 टेस्ट खेल चुका है, जिसमें उन्होंने 84 विकेट अपने नाम किए हैं।
मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं। ऐसे में गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के कंधों पर है। सिराज पिछले कुछ समय से लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और भारतीय टीम में अपना अहम स्थान बना लिया है। सिराज पर भारत के प्रशंसकों की काफी नजरें रहने वाली हैं। सिराज अपने टेस्ट करियर में 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें वो 52 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।