IND vs WI 2ND Test
VIRAT KOHLI

IND vs WI 2ND Test : वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत और मेजबान टीम वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जबरजस्त जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शुरुआत की है और एक बार फिर से कैरेबियाई टीम को दवाब में ला दिया है। पहले दिन कुछ झटकों के बावजूद टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 288 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया मजबूत

त्रिनिदाद के क्वींस पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहले मैच की शानदार जीत के आत्मविश्वास के साथ उतरी। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा(80 रन), युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (57 रन) और विराट कोहली (87*) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर सके और दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा मजबूती के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं।  

ये भी पढ़े-IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11, इस युवा खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिलना तय

रोहित और यशस्वी ने एक बार फिर से दी शानदार शुरुआत

पहले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास नहीं कर पाने के बाद इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत इस न्योते को स्वीकारते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरा, जहां कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर से टीम को मजबूत शुरुआत प्रदान की। दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल की साझेदारी करते हुए टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। इसी बीत रोहित शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की तो कुछ ही देर के बाद यशस्वी ने भी 49 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेल अपने करियर की लगातार दूसरी पारी में 50 रन से ज्यादा रन बनाए।

IND vs WI 2ND Test
IND vs WI 2ND Test

139 रन पर पहला विकेट खोने के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया

139 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलायी, जब उन्होंने यशस्वी को 57 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद नंबर-3 पर आए शुभमन गिल एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 10 रन बनाकर केमार रोच का शिकार बने। 153 रन पर भारत को दूसरा झटका लगा, तो इसके बाद विराट कोहली बैटिंग के लिए जरूर आए लेकिन शानदार लय में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा 80 रन बनाकर वारिकेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत को 155 रन पर तीसरा विकेट खोना पड़ा। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से काफी उम्मीद थी, लेकिन वो भी केवल 8 रन बनाकर गेब्रियाल की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत को 182 रन पर चौथा झटका लगा।

विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा ने संभाला, शतकीय साझेदारी कर डटे

टीम इंडिया ने 43 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए जिसके बाद विराट कोहली का साथ देने रवीन्द्र जडेजा पहुंचे। दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार काम किया। जरूरत के वक्त शॉट्स खेलते रहे और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। विराट कोहली ने एक और फिफ्टी पूरी की। दिन का खेल खत्म होने तक विराट और जडेजा ने 100 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं, और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। 106 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं, विराट कोहली 87 रन और रवीन्द्र जडेजा 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।