IND vs WI 1ST T20: वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसी बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हार के साथ हुई है। गुरुवार को वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ जहां आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही इस सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई है।
पहले टी20 मैच में हार से खुश नहीं है हार्दिक पंड्या
त्रिनिदाद में खेले गए इस पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और 150 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम गिरते-पड़ते 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी और मैच में 4 रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या निराश हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही युवा टीम की गलतियों की पैरवी भी की और आगे सुधार की बात कही।
हार्दिक ने माना गलतियों की कीमत हार से चुकाई
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि, ”हमने कुछ गलतियां की, जिसकी कीमत हार के साथ चुकानी पड़ी। युवा टीम है, इसलिए गलतियां होंगी ही। हम एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। पूरा मैच हमारी कंट्रोल में था, यह एक सकारात्मक पहलू है। यह आने वाले मैचों के लिए भी सही है। अगर टी20 फॉर्मेट में आप विकेट गंवाते हैं तो लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल हो जाता है। हमारे साथ यही हुआ। मुकाबले में कुछ अच्छे शॉट्स दिशा बदल देते हैं, लेकिन कुछ विकेट गिर जाएं तो लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता है।”
तिलक और मुकेश कुमार के प्रदर्शन से खुश हुए कप्तान हार्दिक पंड्या
इसके बाद कप्तान हार्दिक टीम के दो युवा मुकेश कुमार और तिलक वर्मा के प्रदर्शन के दीवाने हो गए। इन दोनों ही डेब्यू कर रहे खिलाड़ियों को लेकर कप्तान ने कहा कि, ”मुकेश पिछले दो हफ्तों से वेस्टइंडीज में हैं। यहां उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में डेब्यू किया। यह अच्छा रहा। वे वास्तव में अच्छे हैं। वे दिल से टीम के लिए योगदान देते हैं। उन्होंने लगातार कई ओवरों में गेंदबाजी की और अच्छा परफॉर्म किया। तिलक ने जिस तरह से तरह से पारी की शुरुआत की, वह देखकर खुश हुआ। वह निडर होकर खेलता है।”