IND vs SA: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हारने के बाद अब रोहित शर्मा ब्रिगेड की नजरें केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर है। केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 3 जनवरी से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम हर हार में वापसी करने के इरादें से मैदान में उतरेगी।
केपटाउन टेस्ट मैच में वापसी के लिए तैयार है टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम सालों से टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार कर रही है, तो सेंचुरियन में हार के साथ ही इस बार भी पूरा नहीं हो पाएगा। लेकिन अब भारत की टीम केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर रोकना चाहेगी। ऐसे में वो यहां अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आ सकते हैं। इस मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। टीम मैनेजमेंट प्लेइंग-11 में कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं किन 2 खिलाड़ियों की केपटाउन में हो सकती है छुट्टी और कैसी नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
रवीन्द्र जडेजा और मुकेश कुमार की प्लेइंग-11 में एन्ट्री तय
भारत ने पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में आर अश्विन को बतौर मुख्य स्पिन गेंदबाज के रूप में रखा था, तो नहीं तीसरे पेसर के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा जताया था। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने काफी निराश किया। अश्विन और कृष्णा के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी दूसरे टेस्ट मैच से छुट्टी तय मानी जा रही है। ऐसे में अश्विन की जगह रवीन्द्र जडेजा की वापसी तय है, जो पहले टेस्ट मैच में फिट नहीं थे। जडेजा के आने से बल्लेबाजी और भी ज्यादा अच्छी हो सकती है। तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर मुकेश कुमार की वापसी हो सकती है।
रोहित, गिल और अय्यर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली और केएल राहुल कुछ हद तक अच्छे दिखे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी पेस बैटरी का सामना साहस के साथ किया था। लेकिन इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे थे। भारतीय टीम को सीरीज में वापसी करने के लिए इन बल्लेबाजों का दूसरे मैच में चलना काफी जरूरी होगी। खासकर रोहित और गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट के मुख्य स्तंभ की तरह हैं।
केपटाउन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार