IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत जैसी मजबूत टीम को अपने घर में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से नस्तेनाबूत कर दिया। दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को सेंचुरियन में एक पारी और 32 रनों से मात दे दी। इस शानदार जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम की पहले मैच में जीत की खुशी के बीच कुछ ही घंटों के बाद एक बहुत ही करारा झटका लगा, जहां उनका एक स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा दूसरे टेस्ट से बाहर
जी हां… सेंचुरियन टेस्ट मैच को जीतने के कुछ ही देर के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा अपनी चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इसी टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान टेम्बा बावुमा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। इस खिंचाव के बाद से ही वो ज्यादातर वक्त मैदान से दूर रहे और उन्हें पहली पारी में बल्लेबाजी भी छोड़नी पड़ी। मैच में टेम्बा बावुमा के दूर रहने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका ने जीत तो हासिल कर ली, लेकिन अपने इस सबसे अहम खिलाड़ी को उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच से खो दिया है।
टेम्बा बावुमा के बाहर होने के बाद जुबुर हमजा को किया टीम में शामिल
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तान टेम्बा बावुमा के हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से दूर होने के बाद तत्काल प्रभाव से उनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। उन्होंने केपटाउन में 3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए 28 वर्षीय बल्लेबाज जुबुर हमजा को शामिल किया गया है। जुबुर हमजा को वैसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों का अनुभव नहीं है, लेकिन वो फिर भी दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 6 टेस्ट मैचों के साथ ही 1 वनडे मैच खेल चुके हैं। टेस्ट मैचों में जुबुर केवल 212 रन ही बना सके हैं, जिसमें एक फिफ्टी उनके नाम है।
दूसरे टेस्ट मैच में डीन एल्गर संभालेंगे टीम की कमान
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा के मैदान से बाहर होने पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था। अब दूसरे टेस्ट मैच में रेगुलर कप्तान बावुमा के बाहर होने के बाद डीन एल्गर को कप्तानी सौंप दी है। एल्गर ने पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे। जिनकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की। एल्गर के लिए ये करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज है, जिन्होंने इस टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है।