IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की सजरमीं पर जो कभी ना कर सके अजहर, धोनी और द्रविड़, वो कमाल केएल राहुल ने कर दिखाया

KL Rahul

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में आखिरकार एक बार फिर से वनडे सीरीज फतेह की है। टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच खेली गई टी20 सीरीज तो 1-1 से बराबर रही, लेकिन यहां भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इतिहास में दूसरी बार वनडे सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है। पार्ल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने 78 रनों से मेजबान टीम को मात दी।

दक्षिण अफ्रीका में केएल राहुल ने किया वो कमाल जो नहीं कर सके दिग्गज कप्तान

भारत इस वनडे सीरीज में अपने कईं अहम और बड़े सितारों के बिना खेलने उतरी थी। जहां केएल राहुल क अगुवायी में युवा टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। और दक्षिण अफ्रीका को तीसरा वनडे मैच हराने के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने यहां बतौर कप्तान एक बहुत ही खास उपलब्धि हासिल कर दी है। उन्होंने प्रोटियाज सरजमीं पर वो कर दिखाया, जो अब तक मोहम्मद अजहरूद्दीन, राहुल द्रविड़ और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे कप्तान कभी नहीं कर पाए।

IND vs SA
Team India

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: ये इंडियन क्रिकेटर एक बार फिर से बन सकता है मिलेनियर, उनकी फ्रेंचाइजी ने छोड़कर कर दी है गलती

विराट कोहली के बाद दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे कप्तान बने केएल राहुल

दक्षिण अफ्रीका में इस सीरीज को जीतने के बाद ही भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने वो कर दिखाया जो अब तक भारत के कईं बड़े दिग्गज कप्तान भी नहीं कर सके हैं। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 1992 के बाद से केएल राहुल कोई बाइलेट्रल वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे कप्तान बने हैं। उनसे पहले विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका को उनके घर में 6 मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से अपने नाम की थी। इससे पहले भारत के लिए महेन्द्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरूद्दीन जैसे महान कप्तान भी दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में कप्तान रहे, लेकिन कभी नहीं जीत सके।

अजहरूद्दीन, द्रविड़, सहवाग और धोनी को नहीं मिली थी कामयाबी

भारत ने साल 1992 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था।तब टीम इंडिया मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में खेलने पहुंची थी। उस दौरान 7 मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-5 सें गंवा दी थी। इसके बाद 2006 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज खेली, लेकिन वहां भी राहुल द्रविड़ और वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी में खेली गई सीरीज में 0-4 से हार का सामना किया। इसके बाद भारत की टीम 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, लेकिन तब भी 2-3 से सीरीज को खोना पड़ा। एक बार फिर से 2013 में धोनी की कप्तानी में ही वनडे सीरीज भारत को 0-2 से खोनी पड़ी।

2018 में पहली बार विराट की कप्तानी में जीती वनडे सीरीज

इसके बाद 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत को पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कामयाबी मिली, जब टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 1-5 से मात देकर सीरीज जीती। 2021-22 में भारत को फिर से हार का सामना करना पड़ा। जब केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने 0-3 से सीरीज गंवा दी। जिसके बाद अब जाकर दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में दूसरी बार जीत मिली है।

Exit mobile version