IND VS PAK Match: भारत और पाकिस्तान की टक्कर में किसका पलड़ा रहा है भारी? जानें कैसा रहा है ओवरऑल हेड टू हेड और वर्ल्ड कप का आमना-सामना

IND VS PAK

IND VS PAK Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला तो 19 नवंबर को खेला जाना है। लेकिन इस मेगा इवेंट में फाइनल से भी बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

जिसे लेकर फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को होने वाले इस शानदार मैच पर ना केवल भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें हैं, बल्कि पूरा क्रिकेट जगत हाई वॉल्टेज मैच को देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है।

भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार को होगा ‘महायुद्ध’

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली इस जंग के लिए दोनों ही चिर प्रतिद्दंवी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जो जंग ए मैदान में एक दूसरे को मात देने के लिए कमर कस चुके हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली इस राइवलरी के लिए दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस में भी जुट गई हैं। जहां अब वहां शनिवार को एक रोचक मैच की उम्मीद की जा रही है। इस दिलचस्प मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर रहेगा, जिसमें फैंस को एक नेट बाइटर टक्कर देखने को मिल सकती है।

IND VS PAK
IND VS PAK

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: भारतीय टीम ने एक बार फिर मारी छलांग, अब ये टीमें कर रही है टॉप-4 में कब्जा, पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर…

इंडो-पाक की वनडे क्रिकेट में अब तक ऐसा रहा है आमना-सामना

क्रिकेट जगत की दो सबसे चिर-विरोधी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। जहां पाकिस्तान की टीम भारत पर हावी रही है। लेकिन करीब दो दशक में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी है, जहां ज्यादातर मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।

भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे की जंग 1978 से शुरू हुई जिसके बाद अब तक ओवरऑल वनडे मुकाबलों की बात करें तो इनके बीच कुल 134 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं भारत के खाते में 54 जीत रही है। इनमें से 5 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका।

मैच134
भारत जीता54
पाकिस्तान जीता73
बेनतीजा5

वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत-पाक की टक्कर

वहीं बात वर्ल्ड कप के इतिहास की करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक जो भी आमना-सामना रहा है, वहां भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह से पस्त किया है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमों की टक्कर पर नजर डालें तो यहां 1992 के वर्ल्ड कप में पहला मैच खेला गया, जिसके बाद अब तक कुल 7 मुकाबलें हुए हैं। जिसमें भारत ने सभी मैचों में जीत हासिल की। पाकिस्तान को अब भी भारत से वर्ल्ड कप की पहली जीत का इंतजार है, जो इस बार भी आसान नहीं माना जा रहा है।

मैच7
भारत जीता7
पाकिस्तान जीता0
बेनतीजा0
Exit mobile version