IND vs NZ 1st Semifinal: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोमांच अपने पूरे चरम पर है। वर्ल्ड कप का ये रोमांचक सफर अब अपने आगे की मंजिल पर जा पहुंचा है, जहां बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल में कदम रखने के लिए पहली जंग मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी मजबूती और संतुलन के साथ तैयार खड़ी हैं। सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों ही टीमों के फैंस भी खूब उत्सुक होंगे।
वानखेड़े में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भारत के फैंस को कर सकता है चिंतित
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है। जिस तरह से रोहित शर्मा एंड कंपनी का इस वर्ल्ड कप में अब तक का सफर रहा है, उसे देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी मारा जा रहा है। भारत की बैटिंग यूनिट से लेकर बॉलिंग यूनिट सब कुछ लाजवाब दिख रही है। लेकिन यहां पर भारतीय फैंस को एक खिलाड़ी के आंकड़े हैरान-परेशान कर सकते हैं, वो हैं कप्तान रोहित शर्मा…
अपने होम ग्राउंड में नहीं चलता है कप्तान रोहित का मैजिक
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन में एक बड़ा रोल कप्तान रोहित शर्मा का रहा है। इन्होंने बहुत ही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की है। टीम को लगभग हर एक मैच में बेहतरीन शुरुआत दिलाने वाले हिटमैन का बल्ला यहां वानखेड़े स्टेडियम में पूरी तरह से खामोश रहता है। मुंबई का ये स्टेडियम भले ही रोहित शर्मा का होम ग्राउंड रहा है, लेकिन यहां पर उनके वनडे फॉर्मेट के आंकड़ें भारत के फैंस को निराश कर सकते हैं।
वानखेड़े में 4 मैचों में बना सके हैं केवल 50 रन
जी हां… भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वानखेड़े में पूरी तरह से बैकफुट पर रहे हैं। अब तक यहां पर उन्होंने 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वो महज 12.50 की मामूली औसत से केवल 50 रन बना सके हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर भी केवल 20 रन का रहा है। इस वर्ल्ड कप में भी बेहतरीन फॉर्म के बावजूद जब वो यहां श्रीलंका के खिलाफ मैच में उतरे थे, तो वहां भी वो 4 रन बनाकर ही चलते बने। जैसा रिकॉर्ड भारत के इस दिग्गज का मुंबई में रहा है, उसे देखते हुए भारत के फैंस को निराशा हो सकती है, लेकिन वो उम्मीद करेंगे कि इस बार कप्तान उस खराब रिकॉर्ड को भुलाकर नया कीर्तिमान स्थापित करें।