IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आज से अहमदाबाद में शुरू हो चुका है। 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम 2-1 से आगे है, जिसके बाद अब दोनों ही टीमों नजरें इस मैच में जीत पर है। इस टेस्ट सीरीज में अब तक खेले गए पहले तीनों ही टेस्ट मैच में जबरदस्त रोमांच नजर आया है, जहां गेंद और बल्ले से साथ कड़ी फाइट देखने को मिली है। इस टेस्ट सीरीज में नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले 2 टेस्ट मैच में टीम इंडिया हावी रही, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने वापसी की।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज के 3 बड़े दावेदार
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में दोनों ही टीमों की ओर से पहले 3 टेस्ट मैच में कईं बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले। इस सीरीज में खासकर गेंदबाज ज्यातर समय बल्लेबाजों पर हावी रहे। इन सबके बीच कुछ ऐसे बल्लेबाज भी रहे, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर पहले 3 टेस्ट मैच में बढ़िया मुकाबले देखने को मिले। चलिए आपको इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो बन सकते हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज…
#3. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया की टीम का भारत के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों में खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में टीम को शानदार वापसी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने करवायी। इस कंगारू स्पिन गेंदबाज ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गजब की गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 8 विकेट निकाले। लियोन उस मैच में मैच विनर साबित हुए। वो इस सीरीज के 3 टेस्ट मैचों में अब तक 19 विकेट निकाल चुके हैं। नाथन लियोन अपनी जबरदस्त लय को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भी जारी रख सकते हैं। ऐसे में वो अपनी टीम के लिए एक और मैच विनिंग परफॉरमेंस देकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की दौड़ में नजर आ सकते हैं।
#2. आर अश्विन (भारत)
भारतीय क्रिकेट टीम के ससबे बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन आज एक अलग ही नाम बना चुके हैं। भारत में अगर कोई टेस्ट सीरीज हो और आर अश्विन का नाम ना छाया रहे ऐसा पिछले करीब 1 दशक से संभव नहीं हो पाया है। भारत के लिए तमिलनाडू के इस फिरकी गेंदबाज ने सालों से टेस्ट में प्रमुख स्पिन गेंदबाजी की भूमिका निभायी है। अश्विन का यही जलवा इस मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी दिखायी दिया है। ऑफ स्पिन गेंदबाज ने कंगारू बल्लेबाजों को पहले 3 टेस्ट मैच में खूब परेशान किया है और वो 18 विकेट ले चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बल्ले से भी उपयोगी योगदान देकर 79 रन भी अपने नाम किए हैं। उनकी गेंदबाजी की फॉर्म को देखकर उनसे इस चौथे टेस्ट में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, ऐस में वो भी इस सीरीज के सबसे बेस्ट प्लेयर के रूप में चुने जा सकते हैं।
#1. रवीन्द्र जडेजा (भारत)
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा पिछले साल 2 बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल पाए, लेकिन पिछले ही महीनें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट के बाद वापसी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जडेजा ने इस सीरीज में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा है। पहले 3 टेस्ट मैच में उन्होंने ना केवल गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी से भी शानदार योगदान दिया है। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने 3 टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके हैं, तो साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में 107 रन भी बनाए हैं। उनके इस शानदार लय को देखते हुए चौथे टेस्ट मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, ऐसे में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के सबसे प्रबल दावेदार हैं।