IND VS AUS:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज में दोनों ही टीमों की ओर से जबरदस्त जंग देखने को मिली, जिसके बाद पहले दो वनडे मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर जोरदार पलटवार करते हुए 10 विकेट की जीत के साथ मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में मिली हार का हिसाब चुकता करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। जिसके बाद अब 22 मार्च को चेन्नई में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच में सीरीज विनर का फैसला होगा।
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म बनी चिंता, पहले दोनों वनडे में नहीं खोल सके खाता
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस वनडे सीरीज में एक बात सबसे बड़ी चिंता बनकर सामने आयी है। जहां टीम के उभरते स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो जारी है, जिससे टीम मैनेजमेंट से लेकर पूर्व दिग्ग्ज भी हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं। टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में खाता तक नहीं खोल सके हैं। जिससे भारतीय टीम को नुकसान भी उठाना पड़ा है।
सूर्यकुमार यादव को सुनील गावस्कर की खास सलाह
टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए सूर्यकुमार यादव को वनडे फॉर्मेट रास नहीं आ रहा हैं, जहां वो लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। इस नाकामी के बाद आखिरकार अब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने वजह बताते हुए उन्हें खास सलाह दी है। गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव कहां चूक कर रहे हैं, इस बारे में विस्तार से बात की।
लिटिल मास्टर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि,“वो जब बैटिंग करने आते हैं तो उनका स्टंप साफ नजर आता है, टी-20 क्रिकेट के लिए यह अच्छा है, लेकिन लंबे फॉर्मेट में यह मुश्किल पैदा करता है। सूर्य कुमार यादव को अपने बैटिंग कोच के साथ मिलकर इस परेशानी को खत्म करना होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि, “सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी स्टान्स काफी खुला है, जो टी20 में ठीक है लेकिन वनडे में प्रभावी नहीं साबित हो रहा है। वनडे क्रिकेट में जब गेंद को पैर के ठीक पास रखा जाता है, तो इस स्टान्स के साथ बल्ला निश्चित रूप से अक्रॉस आएगा, यह सीधे नहीं आ सकता है। इसलिए अगर गेंद अंदर स्विंग होती है, तो उन्हें कठिनाई होगी। बल्लेबाजी कोच इस समस्या को सुलझा सकते हैं।”
पिछली 11 वनडे पारी में बनाए केवल 123 रन
आपको बता दें कि टी20 फॉर्मेट में खास मुकाम तक पहुंच चुके सूर्या का वनडे में रिकॉर्ड काफी खराब है। वो इस फॉर्मेट में अब तक खेले मैचों में 25 के करीब की औसत से ही रन बना सके हैं। इतना ही नहीं पिछले 11 वनडे मैचों की बात करें तो उनके बल्ले से केवल 123 रन ही निकले हैं। इस दौरान 6 बार तो वो डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके।