IND VS AUS(1ST ODI MATCH PREVIEW): कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे मैच, लाइव स्ट्रीमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और वो जो जानना चाहते हैं आप

IND VS AUS

IND VS AUS:  इन दिनों एक तरफ महिला प्रीमियर लीग को लेकर विश्व क्रिकेट की दिग्गज महिला क्रिकेटर्स हुजुम भारत में उमड़ा हुआ है, तो दूसरी तरफ भारत की ही सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है। दोनों ही टीमों के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के कुछ ही दिन बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से

बॉर्डर-गास्कर ट्रॉफी के पहे 3 टेस्ट मैचों में मेजबान भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। लेकिन फैंस की नजरें अभी से ही 17 मार्च से शुरू होने जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज पर जा टिकी हैं। जिस अंदाज में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में वापसी की है, उसके बाद तो इतना तय है कि वनडे सीरीज में भी रोमांच अपने चरम पर होगा। भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर एक और वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में लंबे समय से वनडे सीरीज जीत का इंतजार कर रही है जिसे पूरा करना चाहेगी।

Australia Tour of India 2023
Australia Tour of India 2023

तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों के बीच होने वाले पहले वनडे मैच का वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, इस मैदान के रिकॉर्ड्स, दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और वो जो जानना चाहते हैं आप

मौसम और पिच का मिजाज, वेन्यू और टाइमिंग

वेन्यू- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई(महाराष्ट्र)

टाइमिंग- 17 मार्च, दोपहर 1.30 से

वेदर रिपोर्ट- भारत में इन दिनों गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है, जो धीरे-धीरे अपने शबाब पर पहुंच रही है। गर्मी के इस मौसम में अब तापमान बढ़ने लगा है। मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच के दिन के मौसम की बात करें तो अधिकतम 36 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस रहेगा। बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

पिच रिपोर्ट- पिच की बात करें तो मुंबई के इस वानखेड़े मैदान की पिच ऐसी है, जिसे देख बल्लेबाजों की लार टपकने लगती है। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले इस पिच पर वनडे में 350 का स्कोर भी हासिल किया जा सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।

लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग

भारत में होने वाले मैचों के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ मीडिया राइट्स हैं, ऐसे में इनके अलग-अलग कईं चैनलों पर मैच होंगे। जहां स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में मैच प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा  दूरदर्शन के फ्री डीटीएच प्लेटफॉर्म के डीडी स्पोर्ट्स पर भी पूरे मैच का प्रसारण किया जाएगा। सात ही आप मोबाइल पर डिज्नी हॉट स्टार पर मैच का मजा ले सकते हैं।

हेड टू हेड

कुल मैच143
भारत जीता53
ऑस्ट्रेलिया जीता80
बेनतीजा10

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कैसा रहा है वनडे रिकॉर्ड

वानखेड़े स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं, जहां अब तक 27 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 13 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 14 मैच जीते हैं। यहां सबसे बड़ा स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम है, जिन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ 4 विकेट पर 438 रन बनाए थे, यहां न्यूनतम स्कोर 79 रन रहा है, जो भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ बनाया था।

दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारत- हार्दिक पंड्या(कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, जाय रिचर्डसन

Exit mobile version