IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहले दिन शानदार शुरुआत हुई। जिसके बाद वो दूसरे दिन एक बड़े स्कोर की ओर देख रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस बेहतरीन शुरुआत के बाद काफी खुश थी, लेकिन उनकी ये खुशी उस वक्त दुख में बदल गई, जब इनकी टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी कप्तान पैट कमिंस ने अपनी मां को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की मां ने दुनिया को कहा अलविदा
ऑस्ट्रेलिया की टीम और हर किसी को शुक्रवार सुबह इस खबर का पता तब चला जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया। पैट कमिंस की मां पिछले कुछ दिनों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी और जिंदगी और मौत से लड़ रही थी। आखिर गुरुवार देर रात उनके जीवन का अंतिम समय आ गया जब उनकी सांसे रूक गई और दुनिया को छोड़ चल बसी।
ये भी पढ़े- IND VS AUS:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में वो 3 खिलाड़ी जो हैं प्लेयर ऑफ द मैच बनने के सबसे प्रबल दावेदार
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने व्यक्त की संवेदना, ऑस्ट्रेलिया की टीम काली पट्टी बांधकर उतरी
इस खबर के बाद ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी मातम छा गया है, जिनके कप्तान ने अपनी मां को हमेशा के लिए खो दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खबर को साझा कर पैट कमिंस और उनके परिवारजन, दोस्तों सभी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्वीट किया गया जिसमें लिखा कि, “मारिया कमिंस के पिछली रात में निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट और कमिंस परिवार व उनके दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज उनके सम्मान के निशान के रूप में बाजू पर ब्लैक आर्मबेंड पहनकर उतरेंगे।“
पैट कमिंस वापस नहीं आ सके भारत
भारत में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पहले दो टेस्ट मैच खेलने के बाद कैंसर से पीड़ित अपनी मां को मिलने के लिए वापस अपने वतन लौट गए थे। कमिंस का इंदौर टेस्ट से पहले भारत में वापसी करनी थी, लेकिन मां के पास पैट कमिंस ने कुछ और दिन तक रूकने की सहमति ली। आखिर कमिंस वापस भारत नहीं लौट पाए उससे पहले ही उनकी मां ने दुनिया को छोड़ दिया और कमिंस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।