IND VS AUS 2023
IND VS AUS 2023 (Source_Google)

IND VS AUS(MATCH PREVIEW): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। टेस्ट क्रिकेट की मौजूदा समय में 2 सबसे बेहतरीन टीमों में से एक टीम इंडिया और कंगारू टीम के मध्य खेली जा रही इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच होने के बाद अब हर किसी की नजरें तीसरे टेस्ट मैच में जा टिकी हैं। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इस मैच के लिए एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयारी में जुट गई हैं, लेकिन यहां इस मैच में भी 2-0 से आगे चल रही मेजबान टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी माना जा रहा है।

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट का मैच प्रीव्यू

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों ही टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जहां पैट कमिंस एंड कंपनी को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा और शानदार अंदाज में जीत हासिल की। ऐसे में रोहित शर्मा की सेना इस तीसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से बुलंद हौंसलों के साथ मैदान में उतरेगी और सीरीज को अपने हाथ में करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर हार पर हार से ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी परेशान दिख रही है, लेकिन वो भी घायल शेर की तरह वापसी करने की फिराक में होंगे, ऐसे में मैच दिलचस्प हो सकता है।

Australia Tour of India 2023
Australia Tour of India 2023

तो चलिए देखते हैं तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, इस मैदान के रिकॉर्ड्स, दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 और वो जो जानना चाहते हैं आप

मौसम और पिच का मिजाज, वेन्यू और टाइमिंग

वेन्यू- होल्कर स्टेडियम, इंदौर(मध्यप्रदेश)

टाइमिंग- 1 से 5 मार्च, भारतीय समयानुसार सुबह 9.30

वेदर रिपोर्ट- इंदौर में होने वाले इस टेस्ट मैच के दौरान वहां के मौसम की बात करें तो गर्मी का असर दिखने लगेगा, दिन में गर्मी का अच्छा प्रभाव दिखेगा, जिससे पिच भी काफी ठोस रह सकती है। यहां मैच के सभी दिन एक जैसा मौसम ही रहेगा, जहां करीब 38 से 39 डिग्री सेल्शियस अधिकतम तापमान रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्शियस तक रहेगा।

पिच रिपोर्ट- भारत में लगभग सभी पिच एक समान स्पिन गेंदबाजों के मददगार होती है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम की ये पिच भी स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मदद करेगी। वहीं बल्लेबाजों के लिए यहां की सपाट पिच स्वर्ग से कम नहीं होगी, ऐसे में यहां पहले दो टेस्ट मैच की तरह नहीं बल्कि बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

लाइव स्ट्रीमिंग

भारत नें द्वीपक्षीय सीरीज के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ मीडिया राइट्स हैं, ऐसे में इनके अलग-अलग कईं चैनलों पर मैच होंगे। जहां स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में मैच प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा  दूरदर्शन के फ्री डीटीएच प्लेटफॉर्म के डीडी स्पोर्ट्स पर भी पूरे मैच का प्रसारण किया जाएगा। सात ही आप मोबाइल पर डिज्नी हॉट स्टार पर मैच का मजा ले सकते हैं।

हेड टू हेड

कुल मैच104
भारत जीता32
ऑस्ट्रेलिया जीता43
ड्रॉ28

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कैसा रहा है टेस्ट रिकॉर्ड

भारत में इंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम साल 2019 में टेस्ट वेन्यू बना, इसके बाद से यहां अब तक केवल 2 टेस्ट मैच खेले जा सके हैं। मेजबान भारत ने यहां पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेले हैं, और दोनों ही मैच काफी बड़े अंतर से अपने नाम किए हैं, यानी यहां पर टीम इंडिया का अजेय रिकॉर्ड रहा है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे अजिंक्य रहाणे (297 रन) ने बनाए हैं। तो वहीं अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने सर्वाधिक 18 विकेट चटकाएं हैं।

दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, कैमरोन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी