IND VS AUS: शुभमन गिल के बिना कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, इस चाल में कंगारू टीम को फंसानें की है तैयारी

Team India

IND VS AUS:  भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने के बाद अब वो अपने रोचक सफर की तरफ अग्रसर है। जिसमें शुरुआती मैचों के बाद वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार टीम इंडिया रविवार को अपना पहला मैच खेलने जा रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के साथ होने जा रहा है, लेकिन यहां भारतीय टीम डेंगू से पीड़ित अपने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना खेलने उतरेगी।

शुभमन गिल के बिना कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11?

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी, लेकिन सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के बिना अब टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है, ये भी हर कोई जानने को उत्सुक होगा। जहां उनके स्थान पर किसे मौका मिल सकता है? साथ ही बाकी का प्लेइंग-11 कैसा होने जा रहा है। जिसमें चेन्नई की पिच को देखते हुए कितने तेज गेंदबाज और कितने स्पिनर्स को मौका मिल सकता है? ये तमाम सवाल इस समय फैंस के मन में घूम रहे होंगे।

IND VS AUS
Shubhman Gill

ये भी पढ़े- ICC WC 2023 Point Table: वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट टेबल, देखे पूरी लिस्ट

गिल की जगह ईशान किशन करेंगे पारी की शुरुआत

तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में भारत की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 (Predicted Playing-11) के बारे में बताते हैं। जहां ये साफ है कि शुभमन गिल के ना खेलने की वजह से उनके स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिलना तय है। किशन अपने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मध्यक्रम को मजबूती देंगे। तो साथ ही हार्दिक पंड्या भारत के लिए नंबर-6 के बल्लेबाज रहेंगे, जिनके कंधों पर तेज गेंदबाजी के विकल्प की भी जिम्मेदारी होगी।

चेन्नई की पिच को देखते हुए 3 स्पिनर्स को दे सकते हैं मौका

अब सबसे बड़ी बात भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक की जरूरी बन जाती है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम का पिच स्पिन को मदद करता है, जहां गेंद पड़ने के बाद धीमी रहती है, ऐसे में कंगारू टीम को यहां पर फंसानें के लिए टीम इंडिया का मैनेजमेंट 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। जिसमें रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव का नाम तो निश्चित है, तो साथ ही अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का भी यहां मौका मिलना तय माना जा सकता है। जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले ही दिनों वनडे सीरीज में अश्विन ने गेंदबाजी की थी, उसे देखते हुए उनको मौका देकर ऑस्ट्रेलिया को यहां स्पिन के जाल में फंसाया जा सकता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज 2 प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे, तो उनका साथ देने के लिए हार्दिक पंड्या विकल्प होंगे।

भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Predicted Playing-11

रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Exit mobile version