IND VS AUS
CWC23

IND vs AUS Final: साल 2003 जब क्रिकेट जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने की दहलीज पर आकर चूक गया। सौरव की सेना ने पूरे टूर्नामेंट में हर किसी का परास्त कर फाइनल युद्ध के मैदान में अपने पांव जमाएं, लेकिन कंगारूओं ने युद्ध के मैदान में सौरव की सेना को ऐसा घाव दिया, जो आज तक भरा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल पहले जिस घाव को दिया और धीरे-धीरे वो घाव ऐसा नासूर होता गया कि आज तक हर भारतीय क्रिकेट फैंस के मन को कुरेद रहा है।

जब 20 साल पहले कंगारूओं ने भारतीय टीम को दिया था घाव

सौरव गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जो जख्म दिया, वो अब तक भरा नहीं जा सकता है, लेकिन इस जख्म को भरने का मौका रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास आ चुका है, क्योंकि 20 साल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप के खिताबीं जंग में एक-दूसरे के आमने-सामने होने जा रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को 20 साल पहले यानी 2003 में मिली निराशा को खत्म करने का बड़ा मौका हाथ लगा है।

IND VS AUS
IND VS AUS

ये भी पढ़े-ICC WC 2023, Final IND VS AUS Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

2003 के फाइनल की हार का हिसाब चुकता करने का आ गया है वक्त

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच का टिकट कटाया है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम उनका इंतजार कर रही है। नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मेगा इवेंट के डिसाइडर में उतरेंगे, तो हर भारतीय फैंस चाहता है कि जो 20 साल पुराना घाव कंगारूओं ने दिया, उसका हिसाब सूद समेत वापस किया जाए।

जो ना कर पायी सौरव सेना, वो काम करेगी रोहित शर्मा एंड कंपनी

रविवार, 19 नवंबर को मौका भी है, दस्तूर भी…ऑस्ट्रेलिया उस जख्म के बदले दोहरा जख्म देने का बहुत ही सही वक्त भी है। क्योंकि इस बार हालात पूरी तरह से अलग हैं। एक तरफ तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिय प्रचंड फॉर्म में चल रही है, जिसका विजय रथ 10 मैचों से अनवरत जारी है, तो दूसरी तरफ भारत अपने घर में खेल रही है, जहां अहमदाबाद में 1.32 लाख लोगों के सामने जब भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरेगी, तो उनके होश ऐसे ही पस्त हो जाएंगे।

वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल जीतकर कर लो दुनिया मुठ्ठी में

तब भारत को ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के जॉहानिसबर्ग में खेले गए फाइनल मैच में 125 रनों से मात देकर भारत के दूसरी बार खिताब जीतने के सपने को तोड़कर पूरे भारतवासियों को गम में डूबो दिया था, उसी का बदला अब 20 साल बाद देने का मौका मिला है। जहां टीम इंडिया के सामने पैस कमिंस की टीम होगी, तो उन्हें उसी तरह का मजा चखानें और जख्म देने का इंतजार पूरा इंडिया कर रहा है। अब बस भारत की 1.30 अरब आबादी ये चाहती है कि कंगारूओं को उसी स्टाइल में मात देकर जख्म को भरा जाए।