IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम को तीसरे टेस्ट मैच से पहले लगा करारा झटका, ये स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेगा इंदौर टेस्ट

IND VS AUS

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। दोनों ही टीमों के बीच खेली जा रही इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही मेहमान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक और बड़ा और करारा झटका लगा है, जो उनके लिए तीसरे टेस्ट मैच में एक बहुत ही बड़ा सिरदर्द बन सकता है। एक के बाद एक हार और एक के बाद एक खिलाड़ियों की चोट का सामना कर रही कंगारू से अब कप्तान खुद ही तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर

नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे टेस्ट मैच में वापसी करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन इसी बीच उन्हें एक तगड़ा झटका तब लगा जब टीम के कप्तान पैट कमिंस ही तीसरे टेस्ट मैच में खेलने नहीं दिखेंगे। कंगारू कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट मैच के बाद अपनी बीमार मां से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।

PAT CUMMINS
PAT CUMMINS( Source_Getty Images)

बीमार मां से मिलने गए हैं ऑस्ट्रेलिया, एक सप्ताह देरी से पहुंचेंगे भारत

इंदौर में 1 मार्च से 5 मार्च तक खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले पैट कमिंस के वापस आने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन अपनी बीमार मां की हालात ज्यादा खराब होते देख पैट कमिंस ने तीसरे टेस्ट मैच अपनी अनुपलब्धता दर्ज करायी है। उन्होंने खुद बताया कि वो अपनी मां की पैलिएटिव केयर के चलते करीब एक सप्ताह वहीं रूकेंगे, ऐसे में वो तीसरे टेस्ट के लिए तय समय पर नहीं पहुंच पाएंगे।

कप्तान की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है क्योंकि मेरी मां बीमार हैं और पैलिएटिव केयर (उपशामक देखभाल) में हैं। मुझे लगता है कि मैं यहां अपने परिवार के साथ सबसे अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। और मेरी इस स्थिति को समझने के लिए धन्यवाद।”

स्टीवन स्मिथ करेंगे तीसरे टेस्ट मैच में कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से ही काफी दिक्कतों का सामना कर रही है, ऐसे में अब उनके कप्तान के ही बाहर होने से उनके लिए मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। तीसरे टेस्ट मैच में पैट कमिंस के बाहर होने के साथ ही टीम के उपकप्तान स्टीवन स्मिथ इस टेस्ट मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे।

Exit mobile version