IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के रोमांच के खत्म होने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया, जहां मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए मिचेल स्टार्क की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।इसके साथ ही कंगारू टीम ने भारत से मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में मिली हार का हिसाब चुकता करने के साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है, जिसके बाद सीरीज का रोमांच भी बढ़ गया है।
वाइजैग वनडे में ऑस्ट्रेलिया की भारत पर 10 विकेट से धमाकेदार जीत
रविवार को आन्ध्रप्रदेश की नई राजधानी विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया। जहां सुबह 10 बजे तक बारिश रही और इसके बाद मैदान को सुखाने में सफलता मिली और मैच शुरु हुआ। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारत को केवल 117 रन पर ही ढेर कर दिया। इसके बाद कंगारू बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 11 ओवर में ही हासिल कर लिया।
मिचेल स्टार्क के पंजे में जकड़े भारतीय धुरंधर, 117 रन पर हुए ढ़ेर
पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां सीरीज के रोमांच को बनाए रखने मैदान में उतरी, जहां कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतने के साथ ही पिच का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और 3 रन के स्कोर पर ही शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तेजी के साथ 29 रन जोड़ डाले। जिससे पारी संभलती दिखी, लेकिन यहां मिचेल स्टार्क का जादू चला। जिन्होंने एक के बाद एक कप्तान रोहित शर्मा को 13 रन पर ही चलता किया, इसके बाद सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोलने दिया।
पिछले मैच के हीरो रहे केएल राहुल को भी 9 के स्कोर पर आउट कर भारत के स्कोर को 48 रन पर 4 विकेट तक पहुंचा दिया। इसके बाद सीन एबॉट ने हार्दिक पंड्या को भी टीम के 49 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। भारत ने फिफ्टी के भीतर ही आधी पारी खो दी। इसके बाद विराट कोहली ने जरूर 35 गेंद में 31 रन बनाए, लेकिन वो भी टीम के 71 रन के योग पर नाथन एलिस का शिकार बने। कुछ ही देर बाद एलिस ने रवीन्द्र जडेजा को भी 16 के निजी योग पर निपटा दिया। आखिर में अक्षर पटेल ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर 29 गेंद में नाबाद 29 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से पूरी टीम 26 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने विकेट का पंजा खोला और 53 रन देकर 5 विकेट झटके, तो सीन एबॉट के खाते में 3 व नाथन एलिस के खाते में 2 सफलता रही।
मार्श-हेड की जोड़ी ने ही हासिल किया लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के द्वारा दिए गए 118 रन के लक्ष्य के सामने बल्लेबाजी के उतरी। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने आते ही जबरदस्त शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की पारी भारत से ठीक उलट बहुत ही रफ्तार के साथ चली और पहले 6 ओवरों में ही 66 रन ठोक डाले। मार्श और हेड दोनों ही भारत के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करते रहे और स्कोर को 9 ओवर में ही 100 तक पहुंचा दिया। इसके बाद भी हमला जारी रहा और 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए इस टारगेट को हासिल कर लिया। जिसमें मिचेल मार्श ने शानदार 36 गेंद में 66 रन नाबाद और ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 51 रन की नॉट आउट पारी खेली। इसके साथ ही सीरीज भी 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई है।