IND vs AUS: एशिया कप के 16वें एडिशन को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया बुलंद हौंसलों से अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कर रही है, जिसका पहला मैच शुक्रवार, 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं, जहां भारत के फैंस यहां भारत की जीत की उम्मीद लगाएं बैठे हैं।
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का रहा है पलड़ा भारी
भारतीय टीम हाल ही में एशिया कप में जिस अंदाज में खेली है उसे देखते हुए तो पलड़ा भारत का भारी माना जा रहा है। लेकिन मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड फैंस को चिंता में डाल सकता है। इस मैदान में अब तक कंगारू टीम का वनडे में बहुत ही शानदार रिकॉर्ड रहा है, जो टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले उनकी टीम में जान झोंकनें का काम कर रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले 7 में से 6 वनडे जीते
जी हां… मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी जबरदस्त दिखी है। इस मैदान पर वो अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं, तो केवल एक मैच में हार का सामना किया है। वहीं भारत के खिलाफ यहां ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैच जीते हैं। मेहमान टीम ने यहां पर अपना पहला वनडे मैच भारत के खिलाफ नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 में खेला था, जहां 5 रन से जीत हासिल की थी।
भारत को 5 में से 4 मैचों में दी शिकस्त
भारत के खिलाफ येलो आर्मी ने पहला मैच 3 नवंबर 1996 को खेला था, जिसमें कंगारू टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद से यहां खेले सभी मैच उन्होंने अपने नाम किए हैं, जिसमें 4 मैच भारत को हराए तो 1 मैच में न्यूजीलैंड को मात दी। इस मैदान में आखिरी वनडे मैच उन्होंने 2019 में खेला था, जहां 4 विकेट से जीत हासिल की थी। तो चलिए आपको दिखाते हैं मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का अब तक का कैसा रहा है वनडे रिकॉर्ड…
मोहाली के आईएस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के वनडे मैच
तारीख | वर्सेज | परिणाम |
14 मार्च 1999 | वेस्टइंडीज | 5 रन से जीत |
3 नवंबर 1996 | भारत | 5 रन से हार |
29 अक्टूबर 2006 | भारत | 6 विकेट से जीत |
1 नवंबर 2006 | न्यूजीलैंड | 34 रन से जीत |
2 नवंबर 2006 | भारत | 24 रन से जीत |
19 अक्टूबर 2013 | भारत | 4 विकेट से जीत |
10 मार्च 2019 | भारत | 4 विकेट से जीत |