ICC World Cup:  वनडे वर्ल्ड कप का अगला एडिशन कब और कहां होगा, कैसा रहेगा फॉर्मेट, जानें सबकुछ एक नजर में

ICC World Cup 2023

ICC World Cup:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में टीम इंडिया मंजिल के बहुत ही करीब जाकर फिसल गई, जिससे उनके खिताबी हैट्रिक का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया। भारत को 2011 के बाद से ही अगले वनडे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार है। जो इस बार लगभग पूरा होने के कगार पर था। जिस तरह से भारतीय टीम ने लीग राउंड और सेमीफाइनल में खेल दिखाया उसके बाद तो हर किसी को इस 12 साल के खिताबी सूखे के खत्म होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वो उम्मीद तोड़ दी।

2027 में खेला जाएगा अगला वनडे वर्ल्ड कप

भारतीय क्रिकेट फैंस को जो पिछले 12 साल से टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब अगले वर्ल्ड कप तक फैंस के उस इंतजार को बढ़ा दिया है। टीम इंडिया के फैंस अब अगले वर्ल्ड कप को लेकर फिर से काफी उत्साहित होने वाले हैं, तो साथ ही उन्हें इस अगले टूर्नामेंट का बेसब्री से भी इंतजार होने वाला है। हर 4 साल में एक बार होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का अगला इवेंट 2027 में खेला जाएगा।

ICC World Cup 2023
ICC World Cup 2023

ये भी पढ़े- IND vs AUS Final: टीम इंडिया की खिताबी जंग में हार की 5 वजह

दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगा वर्ल्ड कप

ऐसे में अब फैंस 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को लेकर वो हर जानकारी जानने को उत्सुक होंगे। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में स्पोर्ट्स डंका की तरफ से अगले वर्ल्ड कप यानी 2027 में होने वाले 14वें एडिशन की जानकारी परोसने की कोशिश करेंगे। जिसमें आपको बताएंगे। अगला वर्ल्ड कप कब, कहां और किस फॉर्मेट में खेला जाएगा। तो चलिए डालते हैं इस पूरी जानकारी पर एक नजर…

अगली बार 14 टीमें करेंगी शिरकत, मेजबान टीमों को मिलेगी सीधे एन्ट्री

2027 में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो इसका आयोजन अफ्रीका महाद्वीप में होने जा रहा है। जहां के 3 बड़े क्रिकेट नेशन दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की सहमेजबानी में ये वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसमें टीमों की संख्या की बात करें तो ये बढ़ने वाली है। इस बार जहां 10 टीमें वर्ल्ड कप में खेली तो वहीं माना जा रहा है अगले वर्ल्ड कप में संख्या बढ़कर 14 होने वाली हैं। जिसमें मेजबानी कर रहे दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को सीधे एंट्री मिल जाएगी। लेकिन नामीबिया को अगले कुछ प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा। तो वहीं बाकी टीमों में रैंकिंग के हिसाब से टॉप-8 टीमें इस वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा।

14 टीमों को 7-7 से हिसाब से बांटा जाएगा 2 ग्रुप में

इन 14 टीमों की बात करें तो इन्हें 7-7 टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। और राउंड रॉबिन मैच खेले जाएंगे। दोनों ही ग्रुप से टॉप-3 टीमें अगले राउंड में प्रवेश करेंगी। जो सुपर-सिक्स में शामिल होंगी। सुपर-6 में खेलने वाली टीमों में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। और वहां पर चैंपियन बनने वाली टीमें वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलेंगी।

Exit mobile version