ICC World Cup 2023: क्रिकेट सर्किट के सबसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का एडिशन भारत में संपन्न हुआ। इस मेगा इवेंट में एक से एक कीर्तिमान स्थापित हुए हैं, जिसमें बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और फील्डर हर किसी ने यहां अलग-अलग नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। तो वहीं दर्शक कैसे पीछे रह जाते। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के रिकॉर्ड्स के बीच इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दर्शकों ने एक बहुत ही खास कीर्तिमान अपने नाम कर दिया है।
दर्शकों ने रचा इतिहास, स्टेडियम पहुंचकर 12.50 लाख दर्शकों ने देखा मैच
जी हां… भारतीय सरजमीं पर खेले गए वर्ल्ड कप इतिहास का 13वां एडिशन दर्शकों के लिए बहुत ही खास बन चुका है। इस पूरे टूर्नामेंट में दर्शकों में जबरदस्त क्रेज दिखा और इसी क्रेजीनेस के चलते एक नया मील का पत्थर स्थापित कर डाला, जहां इस बार स्टेडियम में सर्वाधिक दर्शकों का पहुंचनें का नायाब रिकॉर्ड बन गया। इस बार वर्ल्ड कप में सभी वेन्यू पर कुल 12 लाख 50 हजार 307 दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े- ICC World Cup: वनडे वर्ल्ड कप का अगला एडिशन कब और कहां होगा, कैसा रहेगा फॉर्मेट, जानें सबकुछ एक नजर में
भारत के 10 वेन्यू पर 48 मैचों में 1,250,307 दर्शकों ने दर्ज की उपस्थिति
इस वर्ल्ड कप में स्टेडियम तक इतने दर्शक पहुंचें कि उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस बार वर्ल्ड कप के कुल 48 मैचों में भारत के कुल 10 वेन्यू पर 46 दिनों के सफर में कुल 1250307 दर्शक मैदान में मैच देखने के लिए पहुंचें। जिसमें सबसे ज्यादा दर्शकों की बात करें तो वो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान उपस्थिति रहे। जिसमें बताया जा रहा है कि 1 लाख 25 दर्शकों ने मैदान से मैच देखा।
2015 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक दर्शकों के पहुंचनें का टूटा रिकॉर्ड
आईसीसी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान जुटने वाले दर्शकों का आंकड़ां जारी किया। जिसनें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस बार सबसे खास बात ये रही कि स्टेडियम ना केवल भारत के मैचों में भरे बल्कि बाकी मैचों में भी खचाखच भरे नजर आए। जिससे ये एक नया कीर्तिमान स्थापित हो सका। बताया जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में 1 लाख से ज्यादा दर्शक जुटे थे। तो साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में भी 1 लाख से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचें थे, जिससे ये आंकड़ां 12 लाख को पार कर गया।