ICC WC 2023 Team India Announcement: भारत की जमीं पर 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर लिया गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवायी में सेलेक्शन कमेटी ने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगायी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम में लगभग पूरी तरह से वही खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनकी पहले से उम्मीद की जा रही थी। लेकिन एक युवा स्टार खिलाड़ी को इस टीम में जगह नहीं मिली है।
टीम इंडिया ने चुने 15 मजबूत खिलाड़ी, संजू सैमसन को नहीं मिल सकी जगह
वर्ल्ड कप 2023 के लिए सबसे प्रबल दावेदार के रूप में देखी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम की एक मजबूत और संतुलित टीम की घोषणा की गई है। इसमें बल्लेबाजी से लेकर स्पिन गेंदबाजी और पेस अटैक के साथ ही ऑलराउंडर्स यानी हर एक विभाग में संतुलन का ध्यान रखा गया है। इसमें टीम के काफी समय से चोटिल चल रहे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन यहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की छुट्टी कर दी गई है।
ये भी पढ़े- ICC WC 2023:आईसीसी ने वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल किया जारी, जानें भारतीय टीम किससे खिलाफ खेलेगी अभ्यास मैच
चोटिल केएल राहुल को मिली जगह, एशिया कप के पहले दो मैचों में नहीं रहे टीम का हिस्सा
अजीत आगरकर एंड कंपनी ने केएल राहुल के नाम पर आखिरकार मुहर लगा ही दी। राहुल पिछले कुछ महीनों से लगातार टीम से बाहर हैं, जिन्हें आईपीएल के दौरान जांघ में चोट लगी थी, इसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान से दूर थे। उनकी सर्जरी होने के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में वो फिटनेस में सुधार कर रहे हैं। एशिया कप में राहुल को चुना जरूर गया है, लेकिन वो पहले दोनों ही मैचों में नहीं खेल सके। उम्मीद की जा रही है कि एशिया के आगे के मैचों में राहुल टीम का हिस्सा होंगे।
टीम में चुने गए हैं 7 बल्लेबाज, 3 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाज
टीम इंडिया के चुने गए 15 खिलाड़ियों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को मध्यक्रम की जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। इसके अलावा ईशान किशन और केएल राहुल टीम के लिए बतौर विकेटकीपर अपना योगदान देंगे। रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें जडेजा, अक्षर और हार्दिक ऑलराउंडर के रूप में टीम को संतुलन प्रदान करेंगे। वहीं पेस अटैक में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।
इस तरह से है टीम इंडिया का फुल स्क्वॉड
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज