ICC WC 2023 SL vs NED Match Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

SL VS NED

ICC WC 2023 SL vs NED: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोमांचक मैचों का सिलसिला जारी है। जिसमें अब शनिवार को इस वर्ल्ड कप का एक और डबल हेडर मैच खेला जाएगा। 21 अक्टूबर को दिन का पहला मैच श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच होगा। लखनऊ में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जिनकी यहां पर जीत पर नजरें होंगी। आखिरी 3 पायदान पर मौजूद दोनों ही टीमें अपनी स्थिति बेहतर करने के इरादें से मैदान में उतरेंगी।

ICC WC 2023- SL vs NED Match

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर की फाइनलिस्ट टीमों के बीच होने वाला ये मैच लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच में दोनों टीमों के लिए जीत बहुत ही जरूरी है। जहां श्रीलंका की टीम अब तक अपने तीनों ही मैच हारकर आखिरी पायदान पर है, तो वहीं नीदरलैंड की टीम पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज है।तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction,  Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ

ICC WC 2023
SL VS NED MATCH

ये भी पढ़े-

SL vs NED Match Winning Prediction

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर राउंड में शानदार प्रदर्शन कर यहां भारत तक का सफर तय किया। अब ये दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हैं। दोनों ही टीमों के मुकाबले में विनिंग प्रेडिक्शन की बात करें तो यहां नीदरलैंड की पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर जीत और श्रीलंका की लगातार हार को देखते हुए तो नीदरलैंड भारी पड़ सकती है। लेकिन श्रीलंका उनकी तुलना में संतुलित दिख रही है। ऐसे में श्रीलंका के जीतने का अनुमान है।

SL vs NED Match पिच और वेदर रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट- श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए पिच की बात करें तो ये पिच एक आइडियल क्रिकेटिंग पिच मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी अच्छी मदद है, तो साथ ही गेंदबाज भी यहां सफल होते हैं। धीमी गति के गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित होते हैं। गेंद और बल्ले से यहां पर एक अच्छी फाईट की उम्मीद है।

वेदर रिपोर्ट- इस वर्ल्ड कप में अब तक तो मैचों में बारिश का खास खलल नहीं देखने को मिला है। इसी बीच उत्तर भारत में मौसम पूरी तरह से साफ है। लखनऊ के शुक्रवार के मौसम की बात करें तो यहां पर आसमान पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है, ऐसे में बारिश के कोई आसार नहीं हैं।21 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाले इस मैच के दौरान यहां पर 31 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 19 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होगा।

SL vs NED Match Predicted Playing

श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस(कप्तान),चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने,  दुनिथ वेल्लालागे, कसुन रजिथा, दिलशान मधुशंका, मथिसा पथिराना

नीदरलैंड: मैक्स ओ’डोड, विक्रमजीत सिंह, कॉलिन एकरमैन, तेजा निदामनुरू, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स(कप्तान), लोगान वान बीक, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रुलोफ वानडेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरन

SL vs NED Match Dream 11 Prediction

ड्रीम 11 टीम- कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, कॉलिन एकरमैन, सदीरा समराविक्रमा, बास डी लीडे, धनंजय डी सिल्वा, लोगान वान बीक, वानडेर मर्व, दिलशान मधुशंका, पॉल वान मीकेरन, महीश तीक्षणा

कप्तान- कुसल परेरा, बास डी लीडे

उपकप्तान- रुलोफ वानडेर मर्व, महीश तीक्षणा

SL vs NED Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

श्रीलंका: कुसल मेंडिस(कप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, चरिथ असालंका, सदीरा समराविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, महीश तीक्षणा

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, पॉल वान मीकेरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डर मर्व, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी (विकेटकीपर), साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद

Exit mobile version