ICC WC 2023:ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बावजूद वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की कप्तान ललकार, टीम इंडिया की तैयारी पर कह दी ये बात

ICC WC 2023

ICC WC 2023:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सबसे प्रबल दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी जोरों पर चल रही है। 5 अक्टूबर से अपनी ही मेजबानी में शुरू होने जा रहे इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया ने एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज में मात देकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मैच में हार का सामना तो करना पड़ा है, लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।

रोहित शर्मा की हुकांर, टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के लिए तैयार

भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी फेवरेट के रूप में कदम रखेगी। जहां उनका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। इस मेगा इवेंट से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त दहाड़ लगाई है। उन्होंने दो-टूक अंदाज में ये कह दिया है कि भारतीय टीम अपने पूरे जोश और उत्साह के साथ 15 खिलाड़ियों के साथ विश्व कप फतेह करने के लिए तैयार है।

Rohit sharma

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: भारत के लिए रवाना होने से पहले पाक कप्तान बाबर आजम की हुंकार, बताया क्यों बनी थी उनकी टीम नंबर वन

कप्तान रोहित ने कहा, सभी 15 खिलाड़ी जानते हैं अपनी भूमिका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 66 रन से हार मिली। वर्ल्ड कप से पहले ये अंतिम वनडे मैच था, जहां भारत को हार मिलने के बावजूद भी कप्तान रोहित शर्मा चिंतित नहीं है और उन्होंने टीम के 15 खिलाड़ियों को लेकर हुंकार भरी है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के बाद अपनी टीम की तैयारी पर कहा कि, ‘‘हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। जब हम विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम की बात करते हैं तो हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि हम क्या चाहते हैं और वह कौन सा खिलाड़ी है जो हमारे लिए यह भूमिका निभाएगा।’’

टीम सही दिशा में बढ़ रही है आगे, नहीं है भ्रम की स्थित

इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि, हम किसी तरह से भ्रम की स्थिति में नहीं हैं। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पिछले सात-आठ मैचों में हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने भिन्न परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाया। कुछ अवसरों पर हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हम उनसे अच्छी तरह निपटे। दुर्भाग्य से आज परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा लेकिन मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा नहीं सोचने जा रहा हूं।

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story