ICC WC 2023 Point Table: न्यूजीलैंड का पॉइंट टेबल में बज रहा है डंका, नीदरलैंड को मात देकर मजबूत, देखे अब क्या है बाकी टीमों का हाल

ICC WC 2023
ICC WC 2023 Point Table

ICC WC 2023 Point Table: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम का डंका बज रहा है, जहां कीवी टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे मैच को अपने नाम किया। हैदराबाद में नीदरलैंड के साथ हुए मैच में न्यूजीलैंड ने कमाल का खेल दिखाते हुए 99 रनों की जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में अपने नंबर-1 पोजिशन को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है। वहीं नीदरलैंड की टीम लगातार दूसरी हार के साथ ही और भी ज्यादा नुकसान हो गया है।

न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को हराकर पॉइंट टेबल में बनायी मजबूत स्थिति

इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में दमदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को मात देने के बाद अब न्यूजीलैंड ने सोमवार को अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को आसानी से 99 रनों से परास्त किया। इस शानदार जीत के बाद अब कीवी टीम के 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं और वो +1.958 की नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं इस मैच में हार का सामना करने वाली नीदरलैंड की टीम 8वें स्थान पर जरूरत है, लेकिन उनकी नेट रनरेट में गिरावट देखने को मिली है, जो अब -1.800 हो चुकी है। वैसे नीदरलैंड श्रीलंका और इंग्लैंड से आगे चल रहा है।

ये भी पढ़े-ICC WC 2023, SL vs PAK Match Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश टॉप-4 में कायम, भारत 5वें पर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अभी तो न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के अलावा बाकी टीमें अपने 1-1 मैच ही खेली है। अभी की स्थिति की बात करें तो यहां न्यूजीलैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका 2 अंक लेकर +2.040 की नेट रनरेट से दूसरे स्थान पर मौजूद है, वहीं टॉप-4 में पाकिस्तान तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान के +1.620 की नेट रनरेट के साथ 2 ही अंक हैं, तो वहीं बांग्लादेश के +1.438 की नेट रनरेट के साथ 2 अंक है। भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद मैच में 1 जीत के साथ 2 अंकों के साथ +0.883 की रनरेट लेकर 5वें स्थान पर बनी हुई है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.न्यूजीलैंड220+1.9584
2.दक्षिण अफ्रीका110+2.0402
3.पाकिस्तान110+1.6202
4.बांग्लादेश110+1.4382
5.भारत110+0.8832
6.ऑस्ट्रेलिया101-0.8830
7.अफगानिस्तान101-1.4380
8.नीदरलैंड202-1.8000
9.श्रीलंका101-2.0400
10.इंग्लैंड101-2.1590
Exit mobile version