ICC WC 2023
ICC WC 2023 Point Table

ICC WC 2023 Point Table: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इन दिनों टीमों के बीच जबरदस्त रेस लगी हुई है। 10 टीमें मैदान में हैं, जिनके बीच टॉप-4 में पहुंचने की जंग रोचक हो रही है। वर्ल्ड कप के 9वें मैच में बुधवार को भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात देकर अंक तालिका में अपना जलवा दिखाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जिसने अब न्यूजीलैंड से कुछ ही नेट रनरेट पीछे रहते हुए दूसरे स्थान को हासिल कर लिया है।  

भारत धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में 7वें दिन मेजबान भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अफगान टीम को 90 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत से भारत ने 2 मैच में 4 अंक के साथ +1.500 की गजब की नेट रनरेट के साथ चौथे से सीधे दूसरे स्थान पर आ गया है, जिन्होंने एक झटके में ही पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को पीछे कर दिया है।

ये भी पढ़े-  

न्यूजीलैंड कर रहा है टॉप, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भी अंतिम-4 में मौजूद

इस वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मैच में धमाका करने वाली न्यूजीलैंड की टीम लगातार 2 जीत के साथ अभी भी पॉइंट टेबल को टॉप कर रही है, जिसमें उनके 2 मैच में 4 अंक है और वो +1.958 की नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर काबिज है, वहीं भारत अब दूसरे तो तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है। पाकिस्तान ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं, जिनके 2 मैच में 4 अंक हैं और वो +0.927 की नेट रनरेट के साथ खड़ी है। चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। प्रोटियाज टीम का अभी एक ही मैच हुआ है और वो सबसे मजबूत नेट रनरेट +2.040 के साथ चौथे स्थान पर है।

इसके अलावा बाकी नीचे की टीमों की बात करें तो इंग्लैंड अपने 5वें स्थान पर बनी हुई है, तो वहीं बांग्लादेश का छठा स्थान है। ऑस्ट्रेलिया 7वें स्थान पर है। आखिर में श्रीलंका की टीम 8वें, और अब नीदरलैंड की टीम 10वें से 9वें स्थान पर आ गई है, जिन्हें अफगानिस्तान की हार से फायदा हुआ है और अफगान टीम 2 मैच के बाद आखिरी पायदान पर है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.न्यूजीलैंड220+1.9584
2.भारत220+1.5004
3.पाकिस्तान220+0.9274
4.दक्षिण अफ्रीका110+2.0402
5.इंग्लैंड211+0.5532
6.बांग्लादेश211-0.6532
7.ऑस्ट्रेलिया101-0.8830
8.श्रीलंका202-1.1610
9.नीदरलैंड202-1.8000
10.अफगानिस्तान202-1.9070