ICC WC 2023
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट टेबल अब काफी उलझती जा रही है। इस वर्ल्ड कप में हर एक मैच के बाद अंक तालिका पर सीधा असर देखने को मिल रहा है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चल रही खींचतान के बीच बुधवार को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के बाद अब एक और नया ट्विस्ट सामने आया है, जहां दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर उनका टॉप-4 का पेंच फंसा दिया है। न्यूजीलैंड को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने मजबूती से सेमीफाइनल में एक कदम रख दिया है।

दक्षिण अफ्रीका हुआ नंबर-1 पर काबिज, न्यूजीलैंड गणित हुआ खराब

भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 के 13वें एडिशन में हर मैच के बाद पॉइंट टेबल की तस्वीर बदल रही है, इसी बीच अब बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को 190 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले नंबर से हटाकर खुद काबिज हो गया, तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम तीसरे से होते हुए चौथे पर जा खिसका है। दक्षिण अफ्रीका के 7 मैचों में 6 जीत से 12 अंक के साथ +2.290 की जबरदस्त नेट रनरेट है। तो वहीं न्यूजीलैंड की नेट रनरेट में भी गिरावट देखने को मिली है और वो अब 7 मैच में 4 जीत और 3 हार के बाद 8 अंकों लेकर +0.484 की नेट रनरेट से चौथ स्थान पर जा पहुंचा है।

ICC WC 2023
South Africa (Source_Twitter)

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: पाकिस्तान की जीत ने फंसा दिया पॉइंट टेबल का गणित, टॉप-4 टीमें फिर से टेंशन में, बांग्लादेश का सफर खत्म

भारत दूसरे पर खिसका, ऑस्ट्रेलिया को हुआ फायदा

अंक तालिका में हर मैच के मैच जबरदस्त उठापटक मची हुई है। जिसमें किसी मैच के परिणाम के बाद कोई टीम ऊपर तो किसी मैच के बाद कोई टीम ऊपर दिखायी पड़ रही है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका की जीत ने भारत का मजा खराब किया और वो अब दूसरे स्थान पर आ पहुंची है। भारत की टीम ने 6 में से सभी मैच जीते हैं और वो 12 अंक के साथ +1.402 की नेट रनरेट के साथ दूसरे पर मौजूद है। इसके बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिनके 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं, और वो +0.970 की नेट रनरेट अपने नाम कर चुका है।

न्यूजीलैंड की हार ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान की जगाईं उम्मीदें

अंक तालिका में इसके बाद की टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड की हार ने कहीं ना कहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान को खुश कर दिया है। दोनों ही टीमें अभी भी टॉप-4 में आने की कतार में मानी जा रही है। पाकिस्तान की टीम 5वें नंबर पर है, तो वहीं अफगानिस्तान की टीम छठे पायदान पर है। वैसे तो श्रीलंका की उम्मीदें भी खत्म नहीं हुई है, जो 7वें स्थान पर है। इसके अलावा नीदरलैंड 8वें, बांग्लादेश 9वें स्थान पर है तो इंग्लैंड आखिरी पायदान पर है। बांग्लादेश की टीम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.दक्षिण अफ्रीका761+2.29012
2.भारत660+1.40212
3.ऑस्ट्रेलिया642+0.9708
4.न्यूजीलैंड743+0.4848
5.पाकिस्तान734-0.0246
6.अफगानिस्तान633-0.7186
7.श्रीलंका624-0.2754
8.नीदरलैंड624-1.2774
9.बांग्लादेश716-1.4462
10.इंग्लैंड615-1.6522