ICC WC 2023
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोचक सफर जारी है, जहां बुधवार को दिन इतिहास में दर्ज हो गया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के अकेले दम पर अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बन गई है। अब यहां से चौथी टीम का फैसला अगले कुछ ही दिनों में हो जाएगा। लेकिन अभी भी दौड़ में 3 टीमें दावा ठोक रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम, अफगान को दिया झटका

इस मेगा टूर्नामेंट में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए मंगलवार को 8वां मुकाबला था, जहां उनका सामना अफगानिस्तान जैसी डार्क हॉर्स टीम से था, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक वक्त तो मैच पूरी तरह से गंवा चुकी थी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के वन मैन आर्मी शो के आगे अफगानिस्तान पूरी तरह से पस्त हो गई और 3 विकेट की जीत से ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में कदम रख दिया है, तो वहीं अब अफगानिस्तान की मुश्किल बढ़ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के अब 8 मैच में 12 अंक हैं और +0.861 की नेट रनरेट कर ली है। अफगान टीम क 8 मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा और उनकी नेट रनरेट -0.338 की नेट रनरेट है।

ICC WC 2023
Glenn Maxwell (Source_Twitter)

ये भी पढ़े-SL vs BAN Time Out Incident: बांग्लादेश के साथ हुए टाइम आउट कांड के बाद एंजेलो मैथ्यूज का बड़ा दावा, कहा- “हमारे पास है सबूत, मैंने नहीं लिया 2 मिनट का टाइम”

भारत-दक्षिण अफ्रीका ने पहले से कर लिया क्वालिफाई, न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच चौथे स्ठान की जंग

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का जादू बरकरार है। उन्होंने अब तक खेले गए अपने सभी 8 मैचों में जीत हासिल की है और वो 16 अंकों के साथ नंबर-1 पर हैं। और +2.456 की नेट रनरेट है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है उनकी नेट रनरेट +1.376 की है। तो वहीं न्यूजीलैंड 8 मैच में 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ  +0.398 की नेट रनरेट लेकर चौथे स्थान पर है। इसके बाद 5वें नंबर पर पाकिस्तान की टीम मौजूद है। पाकिस्तान के भी 8 मैच में 8 अंक हैं, और उनकी नेट रनरेट +0.036 की है। पाकिस्तान को अगला मैच इंग्लैंड से खेलना है, तो वहीं न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा।

चौथे स्थान के लिए 4 टीमें अभी भी रेस में मौजूद

बाकी टीमों की बात करें तो बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें होड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। तो वहीं अभी नीदरलैंड की टीम को आधिकारिक रूप से बाहर नहीं माना जा सकता है। ऐसे में सेमीफाइनल के लिए चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम का दावा काफी मजबूत है, लेकिन अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीम को कतार से अलग नहीं किया जा सकता है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत (Q)880+2.45616
2.दक्षिण अफ्रीका(Q)862+1.37612
3.ऑस्ट्रेलिया (Q)862+0.86112
4.न्यूजीलैंड844+0.3988
5.पाकिस्तान844+0.0368
6.अफगानिस्तान844-0.3388
7.बांग्लादेश (OUT)826-1.1424
8.श्रीलंका (OUT)826-1.1604
9.नीदरलैंड725-1.3984
10.इंग्लैंड (OUT)716-1.5042