ICC WC 2023
ICC WC 2023 POINT TABLE

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच रेस बहुत ही दिलचस्प होती जा रही है। यहां से अब हर एक मैच के परिणाम का सीधा असर पॉइंट टेबल पर बहुत ही ज्यादा हो रहा है, इसी तरह से शुक्रवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर पॉइंट टेबल के समीकरण को पूरी तरह से बदल डाला है। जहां उन्होंने इस वर्ल्ड कप में पहली बार टॉप-4 में प्रवेश किया।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर की टॉप-4 में एन्ट्री

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में शुक्रवार को 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। बैंगलुरु में खेले गए इस मैच में कंगारू टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 62 रन से हरा किया। इस लगातार दूसरी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अब 4 मैचों में अपने 2 मैच जीत लिए हैं और वो 4 अंकों व -0.193 से अपनी नेट रनरेट में सुधार करते हुए चौथे स्थान पर आ पहुंचा। है। वहीं पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब टॉप-4 से बाहर होते हुए 4 मैच में 2 जीत 2 हार व -0.456 की नेट रनरेट के साथ 5वें स्थान पर खिसक गए हैं।

ये भी पढ़े-ICC World Cup 2023 Points Table [Rank 1 to 10], Most Runs, Most Wickets After Australia vs Pakistan match | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Standing

न्यूजीलैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका टॉप-3 में बरकरार

इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत और न्यूजीलैंड काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं। ये दोनों ही टीमें अब तक के सफर में ऐसी हैं, जो अजेय रही हैं। भारत और न्यूजीलैंड ने अपने चारों ही मैच जीते है। जिसमें न्यूजीलैंड 4 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर नेट रनरेट +1.923 के साथ सबसे बेहतर स्थिति में होने के कारण टॉप पर काबिज है। तो वहीं इसके बाद भारतीय टीम है जिनकी नेट रनरेट +1.659 की है। इसके बाद तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है, उन्होंने अब तक खेले 3 में से 2 मैच जीते हैं और वो +1.385 की नेट रनरेट की हासिल कर चुके हैं।

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो, उन्हें यहां पर ऑस्ट्रेलिया की जीत से नुकसान उठाना पड़ा है और वो अब छठे स्थान पर जा खिसके हैं। अब पॉइंट टेबल में 7वें पर बांग्लादेश, 8वें पर नीदरलैंड, 9वें पर अफगानिस्तान और 10वें स्थान पर श्रीलंका की टीम है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.न्यूजीलैंड440+1.9238
2.भारत440+1.6598
3.दक्षिण अफ्रीका321+1.3854
4.ऑस्ट्रेलिया422-0.1934
5.पाकिस्तान422-0.4564
6.इंग्लैंड312-0.0842
7.बांग्लादेश413-0.7842
8.नीदरलैंड312-0.9932
9.अफगानिस्तान413-1.2502
10.श्रीलंका303-1.5320