ICC WC 2023
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हर दिन हर मैच के बाद पॉइंट टेबल करवटें ले रहा है। जहां कभी किसी और तो कभी किसी और…इस तरह से लगातार पॉइंट टेबल के समीकरण बदलते जा रहे हैं। इसी बीच सोमवार को अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर एक और उलटफेर कर दिया है, जिसके बाद अब अंक तालिका में फिर से टॉप-4 टीमों की लड़ाई के लिए नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। जहां अफगानिस्तान ने एकाएक ही जबरदस्त छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर आ पहुंचा है।

अफगानिस्तान ने पॉइंट टेबल का बदला गणित, नंबर-5 पर बनायी जगह

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सोमवार को पुणे में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में अफगान टीम ने तीसरी टीम को अपसेट करने का शिकार बनाते हुए लंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के बाद अफगान टीम ने पॉइंट टेबल में 6 मैच के बाद 6 अंकों के साथ 5वें स्थान को हासिल कर लिया है। अफगानिस्तान ने कहीं ना कहीं टॉप-4 में मौजूद टीमों के हल्का सा टेंशन दे दिया है, तो वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका जैसी टीमों की संभावना को लगभग खत्म कर दिया है।

ICC WC 2023
AFGHANISTAN

ये भी पढ़े- ICC WC 2023 Point Table: अंग्रेजों को परास्त कर भारतीय टीम फिर से बनी नंबर-1, अब इन 4 टीमों का सेमीफाइनल टिकट लग रहा है तय

अफगान ने दिया टॉप-4 टीमों को टेंशन, जानें कौन हैं टॉप-4 में

श्रीलंका को हराने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने -0.718 के साथ अपनी नेट रनरेट में भी सुधार किया है। साथ ही अब श्रीलंका की टीम छठे पायदान पर खिसक गई है, जिनके 6 मैचों में चौथी हार के साथ केवल 4 अंक हैं और उनकी नेट रनरेट -0.275 की है। अंक तालिका की ऊपर की चार टीमों की बात करें तो भारत की बादशाहत कायम है, जिनके 6 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और वो +1.402 की नेट रनरेट से लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लेकिन इसके बाद 3 टीमों की लड़ाई अभी भी जारी है।

भारत का सेमीफाइनल टिकट तय, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया अभी भी हैं खतरें में

जिसमें दक्षिण अफ्रीका 6 मैचों में 5 जीत से 10 अंकों के साथ +2.032 की नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर है। इसके बाद न्यूजीलैंड +1.232 की नेट रनरेट से तीसरे स्थान पर मौजूद है। इसके बाद +0.970 की नेट रनरेट लेकर चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम बनी हुई है, जिन्होंने 6 में से 4 मैच जीते हैं। अब कहीं ना कहीं इन 3 टीमों को अपने अगले 2 मैच जीतकर अपनी जगह को सुनिश्चित करना होगा, नहीं तो अफगानिस्तान की कुछ मैच और जीतकर टीम दांव मार सकती है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत660+1.40212
2.दक्षिण अफ्रीका651+2.03210
3.न्यूजीलैंड642+1.2328
4.ऑस्ट्रेलिया642+0.9708
5.अफगानिस्तान633-0.7186
6.श्रीलंका624-0.2754
7.पाकिस्तान624-0.3874
8.नीदरलैंड624-1.2774
9.बांग्लादेश615-1.3382
10.इंग्लैंड615-1.6522