ICC WC 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप से पहले वीजा को लेकर बड़ी टेंशन आ गई थी, जो अब खत्म हो गई है। वीसा संबंधी परेशानी खत्म होने के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने को तैयार है। 1992 के बाद से अब तक वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में नाकाम रही ग्रीन आर्मी बाबर आजम की कप्तानी में इस बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के इरादें से भारत में पहुंच रहे हैं। भारत के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ी बात कही है।
भारत के लिए रवाना होने से पहले बाबर ने जताया टीम पर भरोसा
पाकिस्तान के लिए पिछले कुछ समय से कमान संभाल रहे बाबर आजम ने अपनी टीम पर पूरा भरोसा जताते हुए हुंकार भरी है। टीम की रवानगी से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक कप्तान पूरे जोश में दिखे, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उनकी वनडे फॉर्मेट में टीम नंबर-1 रही। उन्होंने लाहौर में हुई टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के कईं सवालों के जवाब दिए। यहां उन्होंने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने का भी जिक्र किया।
एक टीम के रूप में करेंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश
बाबर आजम ने कहा कि, “एक टीम के रुप में हमारा मनोबल काफी ऊंचा है, हमें विश्वास है हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने की कोशिश करेंगे। हम एशिया कप में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन हमने इससे सीखा। हम सिर्फ अपनी गलतियां नहीं बताते, बल्कि उन पर सुधार करते हैं। परीस्थितियां एशिया कप से अलग हैं। हम इन पर नजर रखेंगे और जो भी पाकिस्तान के लिए अच्छा होगा, हम उस योजना के साथ उतरेंगे।”
ये वही टीम है जिन्होंने हमें वनडे में 2 बार बनाया नंबर-1
इसके बाद मैन इन ग्रीन के कप्तान बाबर ने आगे कहा कि, “मैं खुद से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं। ये वही लड़के हैं जिन्होंने मैच जिताएं हैं और ये वही खिलाड़ी हैं जिनकी वजह से नंबर वन भी बने हैं, बल्कि दो बार बने हैं। इन्हीं की वजह से सीरीज जीते हैं और देश में जीते हैं। मेरा इन पर पूरा भरोसा है।”
शादाब खान के प्रदर्शन पर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि, “मैंने शदाब खान से बात की और हमने एक दूसरे को भरोसा भी दिलाया। मैं और शादाब जानते हैं कि हम बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं खुद पर भरोसा करने से ज्यादा अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं।”