ICC WC 2023: भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पिछले कुछ दिनों से टीमों के स्क्वॉड की तस्वीर साफ होती जा रही है। इसी बीच अंडर-डॉग मानी जाने वाली टीम न्यूजीलैंड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी एक मजबूत और संतुलित 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें टीम के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन की लंबे समय के बाद वापसी हो गई है।
न्यूजीलैंड की टीम घोषित, कप्तान विलियम्सन और बोल्ट की हुई वापसी
5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप के लिए ब्लेक कैप्स की टीम पहली बार खिताब जीतने को बेकरार है। 2019 के पिछले वर्ल्ड कप में खिताब से बहुत ही करीब जाकर चूकने के बाद इस बार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम केन विलियम्सन की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हासिल करना चाहती है। जिसके लिए उन्होंने अपने सभी दिग्गज और स्टार खिलाड़ियों को शामिल कर दिया है। जिसमें ना केवल कप्तान केन विलियम्सन लंबे समय के बाद वापसी करेंगे, बल्कि काफी समय से टीम से दूर दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने लंबे समय के बाद रविवार को(इंग्लैंड के खिलाफ) ही फिर से वापसी की है।
न्यूजीलैंड की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन
वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम बहुत ही बेहतरीन दिख रही है, जिसमें कप्तान केन विलियम्सन के साथ ही कईं अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिसमें टिम साउदी, टॉम लाथम, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशेम, ईश सोढ़ी और मिचेल सेंटनर शामिल हैं, तो इनके अलावा ग्लेन फिलिप्स, विल यंग, मार्क चैपमैन, रचिन रवीन्द्र जैसे युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है। इनके साथ ही डेवॉन कॉनवे, डैरिल मिचेल, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। वहीं युवा ओपनर बल्लेबाज फिन एलन जगह बनाने में नाकाम रहे।
कप्तान केन की वापसी से न्यूजीलैंड की टीम बने दावेदार
कीवी टीम के लिए इस वर्ल्ड कप के लिए सबसे बड़ी और खुशखबरी टीम के कप्तान केन विलियम्सन का शामिल होना है, कुछ दिनों पहले ही न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने केन विलियम्सन के शामिल होने की पुष्टी की थी। वो आईपीएल के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, उन्हें लेकर बीच में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वो वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं, लेकिन उनकी वापसी से न्यूजीलैंड दावेदार टीमों में शुमार हो गई है।
न्यूजीलैंड टीम का फुल स्क्वॉड
केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (उपकप्तान/विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, विल यंग, डेवॉन कॉनवे, डैरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशेम, ग्लेन फिलिप्स(विकेटकीपर), मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवीन्द्र, ईश सोढ़ी