ICC WC 2023: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन के लिए तैयारियां जोरों पर है। अब इस मेगा इवेंट के शुरू होने में गिनती के दिन बचे हैं, ऐसे में सभी टीमें अपना पूरा दमखम दिखाने के लिए तैयार खड़ी हैं। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले इस हाई वॉल्टेज टूर्नामेंट के लिए 28 सितंबर को सभी टीमों का अंतिम स्क्वॉड आईसीसी को सौंपना था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। सभी टीमों की अंतिम तस्वीर साफ हो चुकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पलों में अपने स्क्वॉड में किया बदलाव
इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी के द्वारा जारी डैडलाइन 28 सितंबर को अपने चुने गए स्क्वॉड में कुछ टीमों ने बदलाव किया है, तो वहीं कुछ टीमों का स्क्वॉड वैसा का वैसा दिख रहा है। इसी में इस वर्ल्ड कप की 2 सबसे बड़ी और हॉट फेवरेट मानी जा रही टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पलों में अपने स्क्वॉड में 1-1 खिलाड़ी बदले हैं, जिसके बाद अब ये दोनों ही टीमें और भी ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है। तो चलिए आपको बताते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया ने किन-किन खिलाड़ियों को किया शामिल
भारत ने अक्षर पटेल के स्थान पर आर अश्विन को दी जगह
वर्ल्ड कप 2023 के लिए सबसे बड़ी फेवरेट और मजबूत टीम में से एक भारतीय क्रिकेट टीम ने अंतिम दिन अपने स्क्वॉड में बदलाव किया है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने चुने गए स्क्वॉड में से स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चोट के चलते बाहर कर दिया है। अक्षर एशिया कप में चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शामिल किए गए आर अश्विन को वर्ल्ड कप में शामिल कर दिया है। अश्विन लगातार अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं।
मार्नस लाबुशेन कंगारू टीम में लौटे, एश्टन एगर को करेंगे रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त की शुरुआत में ही अपनी वर्ल्ड कप की अंतिम 18 सदस्यीय टीम का चयन किया था, जिसमें मार्नर लाबुशेन का नाम शामिल नहीं था। इस स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर रखने की कड़ी आलोचना भी हुई थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और भारत दौरे पर लाबुशेन ने कमाल का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का अपना फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने आखिर में अब इस स्टार बल्लेबाज को वर्ल्ड कप का हिस्सा बना लिया है। लाबुशेन को एश्टर एगर की जगह शामिल किया है, जो काफी दिनों से चोटिल चल रहे थे। ऐसे में कंगारू टीम को लाबुशेन को शामिल करने का अच्छा बहाना मिल गया।