ICC WC 2023 IND VS PAK: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का कारवां अब अपने आखिरी चरण में पहुंच रहा है। जहां अब टॉप-4 टीमों की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका ने सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह पक्की की, तो इसके बाद मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम-4 में स्थान को तय कर लिया है। जिसके बाद अब 1 स्थान यानी चौथी टीम का फैसला होना बाकी है। जिसमें 3 टीमें अभी भी पूरी तरह से रेस में मौजूद हैं, जिनमें से कोई भी प्रवेश कर सकता है।
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है सेमीफाइनल, गणित में फंसा है चांस
सेमीफाइनल के लिए आखिरी चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें बची हैं, जिनमें सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। जिस तरह से न्यूजीलैंड का मामला पिछले कुछ मैचों में खराब हुआ उसके बाद अब भारतीय टीम के फैंस को पाकिस्तान से सेमीफाइनल की जंग होने की उम्मीद जग गई है। पाकिस्तान का भारत से मुकाबला होना वैसे तो अंक तालिका के समीकरण में फंसा हुआ है, लेकिन अभी भी पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हो सकता है।
भारत रहेगी नंबर-1 टीम, सेमीफाइनल में होगा नंबर-4 की टीम से सामना
वर्ल्ड कप की पॉइंट टेबल में भारत का पहले स्थान पर रहना तय है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और तीसरे स्थान में अदला-बदली हो सकती है। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबला नंबर-1 वर्सेज नंबर-4 के बीच होगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल नंबर-2 वर्सेज नंबूर-3 होगा। ऐसे में ये तो तय है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। अब सवाल ये है कि टीम इंडिया जो नंबर-1 पर हा उनका मुकाबला किनके साथ होगा। जिसमें गुरुवार को वर्ल्ड कप के 41वें मैच में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला होना है। में अगर न्यूजीलैड जीत जाता है, तो उनकी संभावना लगभग तय हो जाएगी। लेकिन अगर ये मैच न्यूजीलैंड हार जाता है तो पाकिस्तान के पूरे चांस होंगे।
न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच हुआ रद्द तो पाकिस्तान के बढ़ जाएंगे चांस
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच बैंगलुरू में होना है, जहां बारिश का खतरा है। बारिश होने की स्थिति में दोनों टीमें को 1-1 अंक दिया जाएगा, तो न्यूजीलैंड के 9 अंक हो जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हर हाल में मैच जीतना होगा। तो वो आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा। अगर वो यहां हारा तो उनका पत्ता कट जाएगा। रही बात अफगानिस्तान की तो उन्हें आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका से खेलना है, जहां वो जीतने पर भी इतनी आसानी से नहीं पहुंच पाएंगे। लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही अपने मैच हार गई तो अफगानिस्तान का स्थान पक्का हो जाएगा।
न्यूजीलैंड से हार और पाकिस्तान की जीत से इंडो-पाक सेमीफाइनल हो जाएगा पक्का
अब रही बात भारत और पाकिस्तान का सामना कैसे हो सकता है। तो इसमें पहली शर्त ये है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैच में जीतना ही होगा। तो वहीं उन्हें न्यूजीलैंड के हार की कामना करनी होगी। अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका से हार जाता है, या ये मैच बारिश से धुल जाता है, तो पाकिस्तान का स्थान तय हो जाएगा। जिससे पहला सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिल सकता है। लेकिन अगर यहां न्यूजीलैंड अपना मैच जीत लेती है, तो भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से तय है।