ICC WC 2023:आईसीसी ने वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल किया जारी, जानें भारतीय टीम किससे खिलाफ खेलेगी अभ्यास मैच

ICC WC 2023
ICC WC 2023

ICC WC 2023: भारतीय सरजमीं पर होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण में अब जैस-जैसे दिन निकलते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही ये एडिशन करीब आता जा रहा है। फैंस को 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले इस मेगा इवेंट का बेसब्री से इंतजार है, पिछले ही महीनें आईसीसी के द्वारा फुल शेड्यूल जारी करने के बाद से ही इन मैचों के रोमांच को जीने के लिए फैंस पूरी तरह से तैयार हैं।

वर्ल्ड कप से पहले वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेले जाएंगे मैच

इन दिनों हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है, जहां कोई टीम द्वीपक्षीय सीरीज में व्यस्त है, तो कोई टीम अपने लेवल से मैदान में पसीना बहा रही है। इसी बीच इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर आईसीसी ने अभ्यास मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। बुधवार को आईसीसी ने वर्ल्ड कप के इस रोमांच के शुरू होने से पहले सभी टीमों को वॉर्म-अप मैचों में अपनी तैयारियों का जायजा लेने का मौका देने के तहत 2 वॉर्म-अप मैचों का मौका दिया है।

ये भी पढ़े-ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई के इस बड़े अधिकारी ने की राहुल द्रविड़ के बीच हुई खास बैठक, बड़े टूर्नामेंट्स को लेकर हुई बातचीत

सभी टीमों को मिलेगा 2-2 मैच खेलने का मौका, भारत का होगा इंग्लैंड-नीदरलैंड से सामना

वर्ल्ड कप के लिए होने वाले इन अभ्यास मैचों की शुरुआत 29 सितंबर से होगी, जो 3 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। इसके लिए भारत के 3 वेन्यू को चुना गया है, जिसमें हैदराबाद, गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम को रखा गया है। इन मैदानों में कुल 10 अभ्यास मैच खेले जाएंगे, जहां सभी टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से 30 सितंबर को पहला वॉर्म-अप मैच खेलेगी, तो वहीं दूसरा मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। आईसीसी ने इन मैचों में अधिकतम 15 खिलाड़ियों के खेलने की अनुमति प्रदान की है।  

ये भी पढ़े-ICC WC 2023:आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में नंबर-4 के लिए शिखर धवन ने सुझाया ऐसा नाम, जिसे शायद ही फैंस करेंगे पसंद

देखिए इस तरह से है पूरा शेड्यूल

क्र.सं.तारीखमैचवेन्यू
1.29 सितंबरबांग्लादेश बनाम श्रीलंकागुवाहाटी
2.29 सितंबरदक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तानतिरूवनंतपुरम
3.29 सितंबरन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानहैदराबाद
4.30 सितंबरभारत बनाम इंग्लैंडगुवाहाटी
5.30 सितंबरऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंडतिरूवनंतपुरम
6.2 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम बांग्लादेशगुवाहाटी
7.2 अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकातिरूवनंतपुरम
8.3 अक्टूबरअफगानिस्तान बनाम श्रीलंकागुवाहाटी
9.3 अक्टूबरभारत बनाम नीदरलैंड्सतिरूवनंतपुरम
10.3 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियाहैदराबाद
Exit mobile version